ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए BSP ने भरी हुंकार

आगामी विधानसभा चुनाव फतह करने के लिए सभी सियासी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं. इसी कड़ी में सोमवार को बीएसपी ने नगर के बेलइसा स्थित एक मैरेज हाल में आजमगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी शमसुद्दीन राइन की उपस्थिति में कार्यकर्ता बैठक की.

BSP ने भरी हुंकार
BSP ने भरी हुंकार
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 9:17 PM IST

आजमगढ़ः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए बीएसपी ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में सोमवार को बीएसपी ने जिले के बेलइसा में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान आजमगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी शमसुद्दीन राइन की उपस्थिति में कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न हुई.

इस बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यकर्ता बैठक में मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी ने साफ किया कि सदर विधासभा के प्रभारी सुशील सिंह हैं और पार्टी जैसे ही नोटिफिकेशन जारी करेगी वह इस विधानसभा के प्रत्याशी होगें. कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य सेक्टर प्रभारी आजमगढ़ मंडल शमसुद्दीन राइन ने कहा कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकार से जनता उब गयी है. लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की तरफ आशा भरी निगाह से देख रहे हैं.

उन्होंने कार्यकर्ता से आह्वान किया कि कार्यकर्ता दिन-रात एक कर क्षेत्र में जायें और बसपा की नीतियों का प्रचार-प्रसार कर पांचवी बार बसपा प्रमुख को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनायें. इस दौरान मुख्य सेक्टर प्रभारी ने कहा कि प्रदेश में उनका किसी दल से राजनैतिक गठबंधन नहीं होगा. बल्कि उनका गठबंधन सामाजिक गठबंधन होगा. जिसमें सर्व समाज की भागीदारी रहेगी.

उन्होंने दावा किया बसपा समाजवादी पार्टी और भाजपा की तरह चार सौ सीटें प्रदेश में नहीं लाने जा रही है. बल्कि बसपा प्रदेश में 250 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी. कार्यकर्ता बैठक में ही मुख्य सेक्टर प्रभारी ने कहा कि सुशील सिंह सदर विधानसभा के प्रभारी हैं और नोटिफिकेशन जारी होते ही वह सदर सीट से बसपा के प्रत्याशी होगें.

इसे भी पढ़ें- क्या यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में हरिशंकर तिवारी के सहारे पार होगी समाजवादी पार्टी की नैया

वहीं कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजनकर्ता सदर विधानसभा के प्रभारी सुशील सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिस विश्वास के साथ उनको पार्टी का प्रत्याशी बनाया है, उस विश्वास पर खरा उतरकर वह इस बार सदर विधानसभा सीट उनकी झोली में डालेंगे. उन्होने कहा कि अब तक सदर विधानसभा में बाहरी प्रत्याशी आते थे, जिससे सपा के दुर्गा प्रसाद याव लगातार जीत हासिल करते रहे हैं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.

आजमगढ़ः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए बीएसपी ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में सोमवार को बीएसपी ने जिले के बेलइसा में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान आजमगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी शमसुद्दीन राइन की उपस्थिति में कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न हुई.

इस बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यकर्ता बैठक में मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी ने साफ किया कि सदर विधासभा के प्रभारी सुशील सिंह हैं और पार्टी जैसे ही नोटिफिकेशन जारी करेगी वह इस विधानसभा के प्रत्याशी होगें. कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य सेक्टर प्रभारी आजमगढ़ मंडल शमसुद्दीन राइन ने कहा कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकार से जनता उब गयी है. लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की तरफ आशा भरी निगाह से देख रहे हैं.

उन्होंने कार्यकर्ता से आह्वान किया कि कार्यकर्ता दिन-रात एक कर क्षेत्र में जायें और बसपा की नीतियों का प्रचार-प्रसार कर पांचवी बार बसपा प्रमुख को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनायें. इस दौरान मुख्य सेक्टर प्रभारी ने कहा कि प्रदेश में उनका किसी दल से राजनैतिक गठबंधन नहीं होगा. बल्कि उनका गठबंधन सामाजिक गठबंधन होगा. जिसमें सर्व समाज की भागीदारी रहेगी.

उन्होंने दावा किया बसपा समाजवादी पार्टी और भाजपा की तरह चार सौ सीटें प्रदेश में नहीं लाने जा रही है. बल्कि बसपा प्रदेश में 250 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी. कार्यकर्ता बैठक में ही मुख्य सेक्टर प्रभारी ने कहा कि सुशील सिंह सदर विधानसभा के प्रभारी हैं और नोटिफिकेशन जारी होते ही वह सदर सीट से बसपा के प्रत्याशी होगें.

इसे भी पढ़ें- क्या यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में हरिशंकर तिवारी के सहारे पार होगी समाजवादी पार्टी की नैया

वहीं कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजनकर्ता सदर विधानसभा के प्रभारी सुशील सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिस विश्वास के साथ उनको पार्टी का प्रत्याशी बनाया है, उस विश्वास पर खरा उतरकर वह इस बार सदर विधानसभा सीट उनकी झोली में डालेंगे. उन्होने कहा कि अब तक सदर विधानसभा में बाहरी प्रत्याशी आते थे, जिससे सपा के दुर्गा प्रसाद याव लगातार जीत हासिल करते रहे हैं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.