आजमगढ़: उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने गुरुवार को अपने 58वें स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस रक्तदान शिविर में सैकड़ों की संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. दरअसल, जनपद में लेखपाल संघ अपने स्थापना दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर का आयोजन करता है. इस रक्तदान शिविर का मकसद यह है कि किसी भी भाई-बहन को खून की जरूरत हो उसे मिल सके.
इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसी भी व्यक्ति को रक्त संबंधी समस्या हो तो उसकी जान बचाई जा सके. उन्होंने कहा कि लेखपाल संघ रक्त ही क्या देश के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है. सभी लेखपाल भाइयों से इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर दान करने की अपील करते हुए कहा कि निश्चित रुप से आप लोगों के रक्तदान से हमारे किसी भी जरूरतमंद भाई-बहन की जान बच सकेगी.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: डेंगू के रोकथाम के लिए निशुल्क होम्योपैथिक शिविर का आयोजन