आजमगढ़ : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह प्रसिद्ध और पौराणिक धार्मिक स्थल दुर्वासा धाम पहुंचे. उन्होंने शिव मंदिर के गर्भगृह में चांदी जड़ित शिवलिंग का लोकार्पण किया. इसके अलावा दुर्वासा धाम पर तमसा और मंजूषा नदी के संगम पर महिलाओं के लिए स्नानागार का शिलान्यास भी किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर वे प्रदेश में 300 प्लस सीटों के साथ दोबारा सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों पार्टियों के साथ गठबंधन हो चुका है. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में पार्टी 6 रथ यात्राएं निकालेगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता विकास, ईमानदारी, गरीबों के कल्याण के नाम पर भाजपा को वोट देगी. पार्टी विकास के नाम पर साल 2022 के चुनावी मैदान में कूदेगी. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि वे जनता की सेवा करने के लिए आये हैं न कि लूटने के लिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने सपा और बसपा के शासनकाल को भी देखा है.
प्रयागराज और आजमगढ़ में दलितों की हत्या के बारे में समाजवादी पार्टी की तरफ से सवाल खड़ा किये जाने पर उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में कोई दोषी बच नहीं सकता. प्रदेश में कानून का राज है. उन्होंने कहा कि अगर कोई गलती से भी किसी घटना को अंजाम देता है तो वह व्यक्ति बच नहीं सकता.
इसे भी पढ़ें - आजमगढ़ में डबल मर्डर: धारदार हथियार से दलित दंपति की हत्या
गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कई गठबंधन नहीं बल्कि 20-25 गठबंधन हो चुके हैं. वे जल्द ही बलिया में राजभर समाज की रैली को सम्बोधित करने के लिए आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे नेताओं ने तीन सौ प्लस सीटों का लक्ष्य दिया है. प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते कह सकता हूं कि कार्यकर्ताओं और बूथ अध्यक्षों के परिश्रम की बदौलत हम यह लक्ष्य हासिल करेंगे. प्रदेश में 6 यात्राएं निकलने जा रही हैं और जल्द ही इसकी तारीख घोषित कर दी जाएगी.
निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र के दुर्वासा धाम पर करीब तीन घंटे देर से पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने केसरिया गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम की शुरूआत की. जनसभास्थल पर उमड़ी भारी भीड़ को देखकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष काफी खुश नजर आये.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप