आजमगढ़ः महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से ही पूरे देश में भाजपा गांधी संकल्प यात्रा निकाल रही है. इस क्रम में आजमगढ़ जनपद में महात्मा गांधी संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा से राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने किया.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भाजपा के राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने कहा कि 2 अक्टूबर से लगातार यह पदयात्रा चल रही है और देश के हर लोकसभा क्षेत्र में यह पदयात्रा चलाई जा रही है. 3 दिनों तक चलने वाली इस पदयात्रा में जिन लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा के सांसद नहीं है. वहां पर राज्यसभा सदस्यों को भेजा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि लगभग 16 किलोमीटर चली इस पदयात्रा के माध्यम से आम जनता से स्वच्छता और सफाई की अपील करने के साथ-साथ महात्मा गांधी के विचार और सिद्धांतों को आम जनता के बीच पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें- आजमगढ़: नौजवानों की आवाज बुलंद करेगा युवा अधिकार मंच
राज्यसभा सांसद नीरज शेखर का कहना है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सफाई कर रहे हैं. साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की देशवासियों से अपील कर रहे हैं. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा लगातार प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने के सवाल पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि जब कोई भी व्यक्ति विपक्ष में रहता है तो कहने के लिए कुछ नहीं होता.
उन्होंने कहा कि जब हम लोग भी विपक्ष में थे तो कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाते थे. राज्यसभा सांसद ने कहा कि जहां भी प्रदेश में गड़बड़ियां हुई हैं और इसके खिलाफ प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सख्त कदम उठाए. उन्हें कहा कि जो भी अपराधी होगा वह जेल जाएगा.