आजमगढ़: सपा-बसपा गठबंधन टूटने के बाद इस मुद्दे पर सपा व बसपा के पदाधिकारी अभी कुछ बोलने बच रहे हैं. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष जय नाथ सिंह ने सपा-बसपा गठबंधन टूटने पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि गठबंधन 2019 लोकसभा चुनाव देखकर बनाया गया था. यह स्वार्थ का ठग बंधन था.
क्या बोले भाजपा जिलाध्यक्ष
- ईटीवी भारत से बातचीत में भाजपा के जिला अध्यक्ष जय नाथ सिंह ने कहा कि गठबंधन कितना चलेगा इसके बारे में जनता को पहले से ही अनुमान था.
- अपनी सीट जीतने के लिए व प्रदेश की जनता को धोखा देने के लिए गठबंधन हुआ था, लेकिन जनता सब कुछ समझ रही है.
- इसीलिए सपा-बसपा के इस गठबंधन का कोई फायदा नहीं हुआ, जिससे नाराज होकर दोनों लोग इस गठबंधन को तोड़ रहे हैं.
- उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास अब कोई मुद्दा नहीं है.
- जिस वजह से वह हताश व निराश हो चुके हैं और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से प्रदेश की जनता अखिलेश यादव को सबक सिखाएगी.