ETV Bharat / state

होली-दीपावली पर मुफ्त सिलेंडर, दो करोड़ नवजवानों को लैपटाॅप और किसानों को मिलेगी मुफ्त बिजली : राजनाथ सिंह - आजमगढ़ की खबरें

राजनाथ सिंह ने कहा कि 14 दिन के अंदर गन्ना का भुगतान किया गया जाएगा. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाया. कहा कि इसका लाभ सभी वर्गों को खासकर गरीबों को मिला है. उन्होंने कहा कि पहले एक रुपया देश की राजधानी से चलता था तो गरीब तक 15 पैसा पहुंचा था. अब ₹1 रुपया केंद्र से चलता है तो एक रुपया ही मिलता है.औ

UP Assembly Election   Up Assembly Elections 2022   यूपी इलेक्शन की खबरें   यूपी की खबरें   up news today  news in hindi  latest news in Azamgarh Azamgarh news in hindi  Azamgarh ki taja khabar     आजमगढ़ की खबरें  आजमगढ़ की ताजा खबर
होली-दीपावली पर मुफ्त सिलेंडर, दो करोड़ नवजवानों को लैपटाॅप और किसानों को मिलेगी मुफ्त बिजली : राजनाथ सिंह
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 6:26 PM IST

Updated : Feb 27, 2022, 8:46 PM IST

आजमगढ़ : जनपद के गोसाई की बाजार में लालगंज व दीदारगंज विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में पहुंचे देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया कि यूपी में 10 मार्च को बीजेपी की ही सरकार बनेगी. इसके लिए लोगों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो होली दीपावली पर हर घर को मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा.

होली-दीपावली पर मुफ्त सिलेंडर, दो करोड़ नवजवानों को लैपटाॅप और किसानों को मिलेगी मुफ्त बिजली : राजनाथ सिंह

यह भी पढ़ें : भारी मात्रा में एथेनॉल के साथ 3 गिरफ्तार, चुनाव के दौरान हुई इस कार्रवाई से आबकारी विभाग पर उठे सवाल

वहीं, यह भी कहा कि 14 दिन के अंदर गन्ना का भुगतान किया गया जाएगा. इसके अलावा किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली और दो करोड़ युवाओं को लैपटाॅप देने का भी राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया.

उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाया. कहा कि इसका लाभ सभी वर्गों को खासकर गरीबों को मिला है. उन्होंने कहा कि पहले एक रुपया देश की राजधानी से चलता था तो गरीब तक 15 पैसा पहुंचा था. अब ₹1 रुपया केंद्र से चलता है तो एक रुपया ही मिलता है.

उन्होंने आयुष्मान कार्ड के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि यह तय किया गया है कि जल्द ही परिवहन बसों में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी. सरकार अन्नपूर्णा कैंटीन चलाएगी जहां सस्ते दर में लोगों को भोजन प्राप्त होगा. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर आपकी पत्नी से किसी बात की नाराजगी हो जाए तो आपको अन्नपूर्णा कैंटीन भोजन कराएगी.

यूपी में बन रही ट्रिपल इंजन की सरकार : राजनाथ सिंह

बलिया. बैरिया विधानसभा के चुनावी जनसभा में संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि यूपी में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है. पहला मोदी विजन दूसरा योगी मिशन तीसरा जनता पार्टिसिपेशन. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में जनता एक नया इतिहास लिखने जा रही है. राजनीतिक विश्लेषक भी इस नतीजे पर पहुंच गए हैं कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

उत्तर प्रदेश में अब मोदी के विजन, योगी का मिशन व जनता का सहयोग के जरिये ट्रिपल इंजन की सरकार चलेगी. सपा पर तीखे हमले करते हुए कहा कि सपा का समाजवाद से कोई सरोकार नही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच्चे समाजवादी हैं. प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की धनराशि बढ़ाये जाने के उन्होंने संकेत दिए. इस दौरान खनन समेत तमाम मुद्दों को लेकर उन्होंने पूर्ववर्ती सपा और बसपा सरकारों पर निशाना साधा.

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को घबराने की जरूरत नहीं राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रविवार को लालगंज विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए जहां सपा पर जमकर निशाना साधा, वहीं यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों व अन्य लोगों के बारें में भी आश्वस्त किया. कहा कि उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है. पीएम मोदी ने इसके लिए स्पष्ट निर्देष दिए हैं. उन्होंने कहा कि हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं कि सभी भारतीयों को सुरक्षित और सरकारी खर्च पर देश में लाया जायेगा और लोग आ भी रहे है. ललगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर के पक्ष में मइखरगपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. कहा कि पहले भारत कमजोर माना जाता था. आज हालात बदले हैं. भारत की बातें हर देश पूरी गंभीरता से सुन रहा है.

यूक्रेन के मसले में बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूक्रेन में रह रहे किसी भी भारतीय को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. सीसीएस की बैठक में प्रधानमंत्री ने स्पष्ट निर्देष दे दिये थे कि यूक्रेन से जो भी भारतीय आना चाहते हैं, उनको सकुशल वापस लाया है जाए. पीएम ने इसकी भी समीक्षा की है. हम यूक्रेन में लैंड नहीं कर सकते, वहां पड़ोसी देशों में परमिशन लेकर हमारे विमान उतर रहे है. यूक्रेन से सुरक्षित निकालकर देशवासियों को पड़ोसी देश भेजा जा रहा है. अभी रात में ही तीन या चार विमान भारतीय छात्रों व लोगों को लेकर आये हैं. यह सिलसिला लगातार जारी है. हम इसके लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि जिनते भी भारतीय यूक्रेन में हैं, उन्हें सकुशल, सुरक्षित और सरकारी खर्च पर भारत लाया जाएगा.


आजमगढ़ : जनपद के गोसाई की बाजार में लालगंज व दीदारगंज विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में पहुंचे देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया कि यूपी में 10 मार्च को बीजेपी की ही सरकार बनेगी. इसके लिए लोगों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो होली दीपावली पर हर घर को मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा.

होली-दीपावली पर मुफ्त सिलेंडर, दो करोड़ नवजवानों को लैपटाॅप और किसानों को मिलेगी मुफ्त बिजली : राजनाथ सिंह

यह भी पढ़ें : भारी मात्रा में एथेनॉल के साथ 3 गिरफ्तार, चुनाव के दौरान हुई इस कार्रवाई से आबकारी विभाग पर उठे सवाल

वहीं, यह भी कहा कि 14 दिन के अंदर गन्ना का भुगतान किया गया जाएगा. इसके अलावा किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली और दो करोड़ युवाओं को लैपटाॅप देने का भी राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया.

उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाया. कहा कि इसका लाभ सभी वर्गों को खासकर गरीबों को मिला है. उन्होंने कहा कि पहले एक रुपया देश की राजधानी से चलता था तो गरीब तक 15 पैसा पहुंचा था. अब ₹1 रुपया केंद्र से चलता है तो एक रुपया ही मिलता है.

उन्होंने आयुष्मान कार्ड के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि यह तय किया गया है कि जल्द ही परिवहन बसों में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी. सरकार अन्नपूर्णा कैंटीन चलाएगी जहां सस्ते दर में लोगों को भोजन प्राप्त होगा. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर आपकी पत्नी से किसी बात की नाराजगी हो जाए तो आपको अन्नपूर्णा कैंटीन भोजन कराएगी.

यूपी में बन रही ट्रिपल इंजन की सरकार : राजनाथ सिंह

बलिया. बैरिया विधानसभा के चुनावी जनसभा में संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि यूपी में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है. पहला मोदी विजन दूसरा योगी मिशन तीसरा जनता पार्टिसिपेशन. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में जनता एक नया इतिहास लिखने जा रही है. राजनीतिक विश्लेषक भी इस नतीजे पर पहुंच गए हैं कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

उत्तर प्रदेश में अब मोदी के विजन, योगी का मिशन व जनता का सहयोग के जरिये ट्रिपल इंजन की सरकार चलेगी. सपा पर तीखे हमले करते हुए कहा कि सपा का समाजवाद से कोई सरोकार नही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच्चे समाजवादी हैं. प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की धनराशि बढ़ाये जाने के उन्होंने संकेत दिए. इस दौरान खनन समेत तमाम मुद्दों को लेकर उन्होंने पूर्ववर्ती सपा और बसपा सरकारों पर निशाना साधा.

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को घबराने की जरूरत नहीं राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रविवार को लालगंज विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए जहां सपा पर जमकर निशाना साधा, वहीं यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों व अन्य लोगों के बारें में भी आश्वस्त किया. कहा कि उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है. पीएम मोदी ने इसके लिए स्पष्ट निर्देष दिए हैं. उन्होंने कहा कि हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं कि सभी भारतीयों को सुरक्षित और सरकारी खर्च पर देश में लाया जायेगा और लोग आ भी रहे है. ललगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर के पक्ष में मइखरगपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. कहा कि पहले भारत कमजोर माना जाता था. आज हालात बदले हैं. भारत की बातें हर देश पूरी गंभीरता से सुन रहा है.

यूक्रेन के मसले में बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूक्रेन में रह रहे किसी भी भारतीय को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. सीसीएस की बैठक में प्रधानमंत्री ने स्पष्ट निर्देष दे दिये थे कि यूक्रेन से जो भी भारतीय आना चाहते हैं, उनको सकुशल वापस लाया है जाए. पीएम ने इसकी भी समीक्षा की है. हम यूक्रेन में लैंड नहीं कर सकते, वहां पड़ोसी देशों में परमिशन लेकर हमारे विमान उतर रहे है. यूक्रेन से सुरक्षित निकालकर देशवासियों को पड़ोसी देश भेजा जा रहा है. अभी रात में ही तीन या चार विमान भारतीय छात्रों व लोगों को लेकर आये हैं. यह सिलसिला लगातार जारी है. हम इसके लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि जिनते भी भारतीय यूक्रेन में हैं, उन्हें सकुशल, सुरक्षित और सरकारी खर्च पर भारत लाया जाएगा.


Last Updated : Feb 27, 2022, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.