आजमगढ़: जिले के जहानागंज के मुस्तफाबाद गांव में शनिवार को रामलीला के लिए तैयार मंच पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंचा तो पुलिस ने रामलीला आयोजन समिति पर मुकदमा दर्ज कर लिया.
इन दिनों शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में रामलीला का मंचन हो रहा है. इसमें मर्यादा पुरुषोत्म भगवान राम के जीवनचरित्र का संजीव मंचन रामलीला के मंच से किया जा रहा है. आस्था और विश्वास के इस मंच से आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों की भीड़ बटोरने को लेकर आयोजन समिति हर साल कुछ न कुछ उल्टे सीधे कार्यक्रम आयोजित करा देती है. ऐसा ही कुछ शनिवार रात जहानागंज थाना के मुस्तफाबाद गांव में आयोजित रामलीला के मंच पर हुआ. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की लीला शुरू होने के पूर्व ही मंच पर अश्लील गानों पर बार बालाओं के अश्लील नृत्य का प्रदर्शन कराया गया. इसे देखने के लिए काफी संख्या में बच्चे भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़े-डांसरों के फूहड़ ठुमकों पर बवाल, 10 पर मुकदमा, नौ घंटे बाद फिर अश्लील डांस, पुलिस ने कराया बंद
भीड़ बटोरने की कवायद के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस डांस का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. इस पर हिन्दूवादी संगठनों ने अपना विरोध दर्ज करना शुरू किया तो पुलिस महकमे ने भी संज्ञान लिया और आयोजन समिति पर मुकदमा दर्ज कर लिया. इसे लेकर हड़कंप मच गया है.
इस मामले में एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि रामलीला के मंच पर बार बालाओं के अश्लील डांस का वीडियो मिला है. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आयोजकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. कहीं पर भी यदि धार्मिक मंच पर अश्लील डांस हुआ तो आयोजकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-Watch: उद्योगपति के जन्मदिन पर बारबालाओं ने लगाए ठुमके, जमकर उड़े नोट