आजमगढ़: जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती के मद्देनजर जनपद वासियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति जुलूस नहीं निकालेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि जिस तरह से रामनवमी, शब-ए-बारात, जुमे की नमाज पर कोई भीड़ नहीं लगी, उसी तरह से अंबेडकर जयंती के जुलूस पर पाबंदी रहेगी.
अंबेडकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के लिए अनुदान
प्रति वर्ष की भांति 14 अप्रैल को बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है, जिसके लिए डीएम ने जिले की प्रत्येक तहसील और ब्लॉक के लिए एक-एक हजार रुपये आवंटित किए हैं, जिससे ब्लॉक स्तर पर बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जा सके. साथ ही जयंती के अवसर पर गरीब बस्तियों में फल वितरण की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गयी है. इसके साथ ही डीएम ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 5,000 आवंटित किए गए हैं. इस धनराशि से मुख्यालय के वृद्धाश्रम, अनाथालय में फल वितरित किए जाएंगे.
अंबेडकर जयंती पर जुलूस की पाबंदी
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस कार्यक्रम में ब्लॉक और जिला स्तर पर सिर्फ एक व्यक्ति ही सम्मिलित हो सकता है. आजमगढ़ जनपद में भी कोरोना के छह पॉजिटिव मरीजों के पाए जाने के बाद पूरे जिले में खास सतर्कता बरती जा रही है. ऐसे में मंगलवार को पड़ने वाली डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जुलूस निकालने पर पूरी तरीके से पाबंदी लगा दी गई हैं.