आज़मगढ़ : वैवाहिक समारोह में नृत्य देखकर लौट रहे युवक की दबंगों ने उसकी मां के सामने ही लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद युवक का शव ले जाकर अपने ही घर में मेज के नीचे छिपा दिया. पीड़ित परिवार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या की वजह प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है. घटना को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस महामारी घोषित
मां के साथ नृत्य देखकर लौटते समय हुई वारदात
नृत्य देखने के बाद आधी रात को वह अपनी मां के साथ घर लौट रहा था कि रास्ते में कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. भीम की मां ने शोर मचाकर लोगों को बुलाने की कोशिश की लेकिन डीजे के शोर में उसकी आवाज दब गयी. वह भागकर कार्यक्रम स्थल पर गयीं और लोगों से मदद मांगी. जब तक लोग वहां पहुंचे, हमलावर भीम को लेकर गायब हो चुके थे.
पीड़ित परिवार ने डायल-112 पर फोनकर दी सूचना
पीड़ित परिवार ने डायल-112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो भीम की तलाश शुरू हुई. पुलिस भीम की मां को लेकर गांव के ही जगदीश पुत्र गोमती के घर पहुंची और मारपीट कर बेटे को गायब करने का आरोप लगाया. पुलिस ने जगदीश के घर की तलाशी ली तो भीम की लाश मेज के नीचे से बरामद हो गयी. स्थानीय लोगों के मुताबिक भीम का गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक माह पूर्व वह लड़की को कहीं ले गया था. बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इसके बाद भी लड़की पक्ष के लोगों ने ही उस पर लाठी-डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं. जिसके घर से लाश बरामद हुई, उस परिवार के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसपी सुधीर सिंह का कहना है कि मामले की जांच जारी है. आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.