ETV Bharat / state

आजमगढ़: महिला के एक फोन पर हॉटस्पॉट क्षेत्र में दवा लेकर पहुंचे SP, भावुक हुए लोग - कोरोना हॉटस्पॉट

कोरोना महामारी के बीच पुलिस लोगों के लिए मसीहा बनती जा रही है. यूपी के आजमगढ़ जिले में कोरोना को लेकर कई क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. जहां लोगों को घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. ऐसे में जरूरतमंदों को पुलिस खुद इनके घरों तक और अन्य जरूरी सामान पहुंचा रही है.

corona hotspot mubarakpur
corona hotspot mubarakpur
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 3:14 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 3:20 PM IST

आजमगढ़: कोरोना महामारी के बीच पुलिस योद्धा बनकर सामने आई है. मामला जिले के हाॅटस्पाट क्षेत्र मुबारकपुर का है. यहां कोरोना के कारण लोगों को घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. इसी बीच एक परिवार को दवाइयों की जरूरत पड़ी, जिसके बाद उन्होंने एसपी को फोन कर दवा उपलब्ध कराने को कहा.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह.

मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह खुद पीपीई कीट में हॉटस्पॉट क्षेत्र पहुंचे और जरूरतमंद परिवार को दवा दी. इसके साथ ही घर-घर जाकर कस्बे के अन्य लोगों का हाल पूछा और उनसे पुलिस से मदद लेने की अपील भी की.

पुलिस अधीक्षक की यह पहल देख लोग भावुक हो उठे. लोगों ने पुलिस से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का वादा किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चकसिकठी मोहल्ले से पांच किलोमीटर के रेंज को सील कर दिया गया है. किसी को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है और न ही बाहर से अंदर जाने की. कस्बे में जरूरत के सामानों की सप्लाई कराई जा रही है.

दरअसल, मुबाकरपुर कस्बे में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद 11 अप्रैल को चकसिकठी और चकमेंढ़क मोहल्ले को हाटस्पॉट घोषित कर दिया गया. मोहल्ले को सील करने के बाद से ही लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई और जरूरी सामानों की सप्लाई प्रशासन द्वारा घर-घर पहुंचाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-Exclusive- कोरोना महामारी से कैसे करें बचाव, जानें डॉ नरेश त्रेहान से

आजमगढ़: कोरोना महामारी के बीच पुलिस योद्धा बनकर सामने आई है. मामला जिले के हाॅटस्पाट क्षेत्र मुबारकपुर का है. यहां कोरोना के कारण लोगों को घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. इसी बीच एक परिवार को दवाइयों की जरूरत पड़ी, जिसके बाद उन्होंने एसपी को फोन कर दवा उपलब्ध कराने को कहा.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह.

मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह खुद पीपीई कीट में हॉटस्पॉट क्षेत्र पहुंचे और जरूरतमंद परिवार को दवा दी. इसके साथ ही घर-घर जाकर कस्बे के अन्य लोगों का हाल पूछा और उनसे पुलिस से मदद लेने की अपील भी की.

पुलिस अधीक्षक की यह पहल देख लोग भावुक हो उठे. लोगों ने पुलिस से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का वादा किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चकसिकठी मोहल्ले से पांच किलोमीटर के रेंज को सील कर दिया गया है. किसी को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है और न ही बाहर से अंदर जाने की. कस्बे में जरूरत के सामानों की सप्लाई कराई जा रही है.

दरअसल, मुबाकरपुर कस्बे में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद 11 अप्रैल को चकसिकठी और चकमेंढ़क मोहल्ले को हाटस्पॉट घोषित कर दिया गया. मोहल्ले को सील करने के बाद से ही लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई और जरूरी सामानों की सप्लाई प्रशासन द्वारा घर-घर पहुंचाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-Exclusive- कोरोना महामारी से कैसे करें बचाव, जानें डॉ नरेश त्रेहान से

Last Updated : Jun 4, 2020, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.