आजमगढ़: जिला पुलिस ने मगंलवार सुबह मुठभेड़ के बाद 25 हजार इनामी राशि के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है.घायलों को इलाज के लिए आजमगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया किसुबह 5:30 बजे नियमित चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार इन तीनों बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद बरदा व दीदार गंज थाने की पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की. पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए जबकि एक बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा.
इस मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है जिसका इलाज कराया जा रहा है. पकड़े गए बदमाशों का नाम मनीष पाठक व राजन यादव है. यह बदमाश आसपास के जनपदों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देते रहे हैं. दोनों बदमाशों पर हत्या और लूट जैसे कई मामलों के मुकदमे चल रहे हैं. इन लोगों ने जौनपुर में एक व्यवसाई को गोली मारकर सोने चांदी की लूट की बात कबूली है. हाल ही में आजमगढ़ पुलिस ने जौनपुर में हुई एक बड़ी लूट का भी खुलासा किया था.