आजमगढ़: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित कर दिया है. इसके बाद दिहाड़ी मजदूरों, बुनकरों और ठेला चलाने वाले लोगों को कोई समस्या न हो इसके लिए सरकार ऐसे लोगों की मदद कर रही है. साथ ही आजमगढ़ के डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के सक्षम लोगों से जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की है.
मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिस तरह से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है, इससे ठेला चलाने वाले, मजदूरी करने वाले और बुनकर समाज के लोग के लिए सरकार अपनी तरफ से प्रयास कर रही है. डीएम ने जिले के संपन्न लोगों से अपील करते हुए कहा कि जनपद के संपन्न लोगों को अपने सामाजिक दायित्व सरोकार से जुड़ना चाहिए और ऐसे लोगों की मदद में खुलकर सामने भी आना चाहिए.
इसे भी पढे़ं- उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 38 हुई
डीएम ने कहा कि जो व्यक्ति इस सामाजिक सरोकार में अपना सहयोग देना चाहता है, वह हमारे एडीएम फाइनेंस से मिलकर अपना प्लान बताएं. प्रशासन के लोग जाकर उसके घर से सामान लेकर ऐसे जरूरतमंद लोगों को वितरित करेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति जरूरतमंदों के लिए कुछ करना चाहता है, वह अवगत कराएं और उसे जाकर बांटने की जरूरत नहीं है. प्रशासन के लोग अनुशासित रूप से सारी चीजों का वितरण इन लोगों के बीच करेंगे. इसके अलावा सारी वस्तुओं की, जो दान में मिलेगी उसकी गुणवत्ता की भी जांच की जाएगी.