ETV Bharat / state

Azamgarh News: आजमगढ़ में भट्ठा मालिक ने छत्तीसगढ़ के 8 मजदूरों को बनाया बंधक, पुलिस ने कराया मुक्त - Azamgarh News

आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के एक ईंट के भट्ठे पर बंधक बनाए गए छत्तीसगढ़ के 8 मजदूरों (Azamgarh 8 Laborers Hostage) को पुलिस ने मुक्त करा कर जांच पड़ताल कर रही है.

Azamgarh News
Azamgarh News
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 9:52 PM IST

आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के अटहर पौहारी की सरैया क्षेत्र में स्थित एक ईंट भट्ठा मालिक ने छत्तीसगढ़ के रहने वाले 8 मजदूरों को बंधक बनाकर काम लिया. इन मजदूरों को मजदूरी,रहने और खाने को नहीं दिया जा रहा था. साथ ही मजदूरों के घर जाने की बात पर भट्ठा मालिक धमकी देकर काम कराता था. सूचना पर प्रशासन व पुलिस ने सभी मजदूरों को मुक्त करा कर जांच पड़ताल कर रही है.


पीड़ित मजदूर बुद्धारु केवट ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रहने वाला है. 4 माह पूर्व अतरौलिया थाना क्षेत्र के पौहारी की सरैया में स्थित सुनिल जायसवाल और जितेन्द्र जायसवाल के भट्ठे पर उसे और उसके साथ 7 मजदूरों को लेकर ईंट की पथाई के लिए अच्छी मजदूरी का लालच देकर ठेकेदार द्वारा लाया था. लेकिन यहां पिछले 4 माह से काम करवाने के बाद मजदूरी नहीं दी जा रही थी. इसके साथ ही खाने के नाम मामूली खर्च दिया जा रहा था. घर जाने की बात कहने पर भट्ठा मालिक और ठेकेदार सभी को धमकी देकर घर भी नहीं जाने दे रहे थे. जिससे वह परेशान हो गए. पीड़ित मजदूर ने बताया कि सोमवार को जानाकारी के बाद एसडीएम बुढनपुर व अतरौलिया थाने की पुलिस ने भट्ठा पहुंचकर सभी मुक्त करा दिया.


श्रम प्रवर्तन अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि 8 भट्ठा मजदूरों को बंधक बनाने का मामले सामाने आया है. सभी मजदूरों को पुलिस की सहायता से मुक्त करा दिया गया है. मजदूरों के अनुरोध पर उनकी मजदूरी को दिलाते हुए उनके गृह जनपद भेजने की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ भट्ठा मालिक के खिलाफ जांच की जा रही है. जांच के बाद भट्ठा मालिक पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Azamgarh news : जिले में 20 परियोजनाओं के निर्माण कार्य में 53 लाख का गबन, 11 लोगों पर केस

आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के अटहर पौहारी की सरैया क्षेत्र में स्थित एक ईंट भट्ठा मालिक ने छत्तीसगढ़ के रहने वाले 8 मजदूरों को बंधक बनाकर काम लिया. इन मजदूरों को मजदूरी,रहने और खाने को नहीं दिया जा रहा था. साथ ही मजदूरों के घर जाने की बात पर भट्ठा मालिक धमकी देकर काम कराता था. सूचना पर प्रशासन व पुलिस ने सभी मजदूरों को मुक्त करा कर जांच पड़ताल कर रही है.


पीड़ित मजदूर बुद्धारु केवट ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रहने वाला है. 4 माह पूर्व अतरौलिया थाना क्षेत्र के पौहारी की सरैया में स्थित सुनिल जायसवाल और जितेन्द्र जायसवाल के भट्ठे पर उसे और उसके साथ 7 मजदूरों को लेकर ईंट की पथाई के लिए अच्छी मजदूरी का लालच देकर ठेकेदार द्वारा लाया था. लेकिन यहां पिछले 4 माह से काम करवाने के बाद मजदूरी नहीं दी जा रही थी. इसके साथ ही खाने के नाम मामूली खर्च दिया जा रहा था. घर जाने की बात कहने पर भट्ठा मालिक और ठेकेदार सभी को धमकी देकर घर भी नहीं जाने दे रहे थे. जिससे वह परेशान हो गए. पीड़ित मजदूर ने बताया कि सोमवार को जानाकारी के बाद एसडीएम बुढनपुर व अतरौलिया थाने की पुलिस ने भट्ठा पहुंचकर सभी मुक्त करा दिया.


श्रम प्रवर्तन अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि 8 भट्ठा मजदूरों को बंधक बनाने का मामले सामाने आया है. सभी मजदूरों को पुलिस की सहायता से मुक्त करा दिया गया है. मजदूरों के अनुरोध पर उनकी मजदूरी को दिलाते हुए उनके गृह जनपद भेजने की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ भट्ठा मालिक के खिलाफ जांच की जा रही है. जांच के बाद भट्ठा मालिक पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Azamgarh news : जिले में 20 परियोजनाओं के निर्माण कार्य में 53 लाख का गबन, 11 लोगों पर केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.