ETV Bharat / state

आजमगढ़: सर्कस शुरू होने से खिले जोकरों के चेहरे, ईटीवी भारत को कहा- 'थैंक्यू' - आजमगढ़ समाचार

जिले में अपोलो सर्कस को लगाने की अनुमति प्रशासन ने दे दी है. वहीं सर्कस को लगाने की अनुमति मिलने के बाद जोकरों की खुशी का ठिकाना नहीं है.

अपोलो सर्कस के लगने की खुशी में हसते जोकर.
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 9:50 PM IST

आजमगढ़: जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. करतारपुर में अपोलो सर्कस को लगाने की अनुमति प्रशासन से मिल गई है. अपोलो सर्कस के लग जाने के बाद यहां के जोकरों की खुशी का ठिकाना नहीं है. जोकरों का कहना कि सर्कस के न चलने कारण उन लोगों को भूखे पेट सोना पड़ता था, लेकिन अब भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा.

ईटीवी भारत से बातचीत करते अपोलो सर्कस के जोकर.

प्रशासन से मिली सर्कस लगाने की अनुमति

  • आजमगढ़ के करतारपुर में अपोलो सर्कस लग गया है, जिससे लोग यहां आकर सर्कस का लुफ्त उठा सकेंगे.
  • अपोलो सर्कस लगाने की तैयारियां काफी पहले ही पूरी हो चुकी थी, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी.
  • सर्कस न लगने के कारण यहां पर काम करने वाले कर्मचारी और जोकर भुखमरी का शिकार हो रहे थे.
  • ईटीवी भारत ने सर्कस लगाने की अनुमति न मिलने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था.
  • ईटीवी भारत की खबर के असर से प्रशासन ने सर्कस लगाने की अनुमति दे दी.
  • सर्कस लगने के बाद यहां काम करने वाले जोकर और कर्मचारी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
  • चांद मोहम्मद और कय्यूम नाम के दो जोकरों ने सर्कस लगने के लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.

जब तक सर्कस नहीं चल रहा था तो हम लोग बहुत परेशान थे, लेकिन अब सर्कस चल चुका है तो हम लोगों को दोनों टाइम खाना भी मिल रहा है, जिससे हम लोग बहुत खुश हैं.
-चांद मोहम्मद, जोकर

जब तक सर्कस नहीं चल रहा था, तब तक हम लोग खाने के मोहताज थे, लेकिन अब जब सर्कस चल गया है, तो हम लोगों को खाने के साथ-साथ पैसा भी मिलने लगा है, जिसके कारण हम लोग बहुत खुश हैं.

-कय्यूम, जोकर

आजमगढ़: जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. करतारपुर में अपोलो सर्कस को लगाने की अनुमति प्रशासन से मिल गई है. अपोलो सर्कस के लग जाने के बाद यहां के जोकरों की खुशी का ठिकाना नहीं है. जोकरों का कहना कि सर्कस के न चलने कारण उन लोगों को भूखे पेट सोना पड़ता था, लेकिन अब भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा.

ईटीवी भारत से बातचीत करते अपोलो सर्कस के जोकर.

प्रशासन से मिली सर्कस लगाने की अनुमति

  • आजमगढ़ के करतारपुर में अपोलो सर्कस लग गया है, जिससे लोग यहां आकर सर्कस का लुफ्त उठा सकेंगे.
  • अपोलो सर्कस लगाने की तैयारियां काफी पहले ही पूरी हो चुकी थी, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी.
  • सर्कस न लगने के कारण यहां पर काम करने वाले कर्मचारी और जोकर भुखमरी का शिकार हो रहे थे.
  • ईटीवी भारत ने सर्कस लगाने की अनुमति न मिलने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था.
  • ईटीवी भारत की खबर के असर से प्रशासन ने सर्कस लगाने की अनुमति दे दी.
  • सर्कस लगने के बाद यहां काम करने वाले जोकर और कर्मचारी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
  • चांद मोहम्मद और कय्यूम नाम के दो जोकरों ने सर्कस लगने के लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.

जब तक सर्कस नहीं चल रहा था तो हम लोग बहुत परेशान थे, लेकिन अब सर्कस चल चुका है तो हम लोगों को दोनों टाइम खाना भी मिल रहा है, जिससे हम लोग बहुत खुश हैं.
-चांद मोहम्मद, जोकर

जब तक सर्कस नहीं चल रहा था, तब तक हम लोग खाने के मोहताज थे, लेकिन अब जब सर्कस चल गया है, तो हम लोगों को खाने के साथ-साथ पैसा भी मिलने लगा है, जिसके कारण हम लोग बहुत खुश हैं.

-कय्यूम, जोकर

Intro:anchor: आजमगढ़। आजमगढ़ के करतालपुर में अपोलो सर्कस के लग जाने के बाद यहां के जोकरो की खुशी का ठिकाना नहीं है। सर्कस के चल जाने के कारण भूखे पेट सोने वाले कर्मचारियों को दोनों टाइम खाना मिल रहा है जिस कारण यहां काम करने वाले कर्मचारी काफी खुश नजर आ रहे हैं।


Body:वीओ:1 अपोलो सर्कस में जोकर का काम करने वाले चांद मोहम्मद का कहना है कि जब तक सर्कस नहीं चल रही थी हम लोग बहुत परेशान थे और हम लोग बहुत उदास रहते थे लेकिन अब जबकि सर्कस चल चुकी है हम लोगों को दोनों टाइम खाना भी मिल रहा है और हम लोग बहुत खुश हैं। जोकर की भूमिका निभाने वाले कयूम का कहना है कि जब तक सर्कस नहीं चल रही थी हम लोग खाने के मोहताज थे लेकिन अब जब सर्कस चल गई है तो हम लोगों को खाने के साथ पैसा भी मिलने लगा है जिसके कारण हम लोग बहुत खुश हैं। दोनों जोकरों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके चैनल की सक्रियता के कारण ही हमारी सर्कस को परमिशन मिल पाए।


Conclusion:बाइट: चांद मोहम्मद, कयूम जोकर अपोलो सर्कस
अजय कुमार मिश्रा आजमगढ़ 9453766900

बताते चलें कि आजमगढ़ के करतारपुर में अपोलो सर्कस की तैयारियां काफी पहले ही पूरी हो चुकी थी लेकिन प्रशासन द्वारा अनुमति न दिए जाने के कारण यहां पर काम करने वाले कर्मचारी व जोकर भुखमरी के शिकार हो रहे थे और अब जबकि सर्कस चल चुका है ऐसे में यहां के जोकर व कर्मचारी काफी खुश नजर आ रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.