आजमगढ़ः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी के महासचिव व पूर्व मंत्री के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बजट से लेकर प्रयागराज में हुई घटना पर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 में समाजवादी पार्टी गठबंधन कर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
सपा महासचिव बलराम यादव की पत्नी की मृत्यु के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे अखिलेश यादव ने उनके परिजनों से मुलाकत कर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीडब्लूडी, हेल्थ, बिजली महत्वपूर्ण विभाग हैं. लेकिन पीडब्लूडी विभाग से 30 प्रतिशत भी धन खर्च नहीं किया गया है. इसका मतलब है कि सड़कें नहीं बनी और न ही गड्ढा मुक्त हुई है. वहीं, स्वास्थ्य में भी 30 प्रतिशत भी धन खर्च नहीं हुआ है. इसलिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को छापा नहीं बल्कि वित्त विभाग से धन मांगना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में सुविधा नहीं है. धन न होने की वजह से मेडिकल, पैरामेडिकल कॉलेज आउट सोर्स पर रखे जा रहे हैं.
कानून व्यवस्था पर उठाया सवालः कानून व्यवस्था के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस का व्यवहार बदल गया है. उसको जो काम करना चाहिए वह नहीं कर रही है. कस्टोडियल डेथ में कानपुर देहात के बलवंत सिंह और मां-बेटी को कैसे मार दिया गया. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पूरी व्यवस्था ही खराब कर दी है. प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड को लेकर अखिलेश यादव ने इसे सरकार की विफलता करार दिया. उन्होने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए सुरक्षा के संबंध में जांच की जिम्मेदारी किसकी थी. ये पूरा इंटेजेंस फेलेवर है. यहां गवाह और 2 सरकारी गनर की जान गई है. जो कि सीसीटीवी में कैद हुई है. अपराधी किसी फिल्म की शूटिंग की तरह गोली और बम चल रहे हैं. उन्होने कहा कि जान गई तो जिम्मेदारी भी भाजपा सरकार की है. भाजपा यह न भूले कि उस परिवार से चुनाव के लिए जेल से पर्चा भरवाया गया था.
प्रयागराज शूट आउट में मारे गए आजमगढ़ के सिपाही संदीप निषाद के घर जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि सपा उस परिवार के साथ है. पूरा खुलासा होने के बाद उस परिवार के पास जाएंगे. आज जाने पर सरकार कहेगी सहानुभूति लेने, वोट की राजनीति करने आए हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग यह कह रहे थे मिटटी में मिला देगें तो टॉप टेन माफिया और टॉप 100 माफिया की सूची कब आयेगी. यह सूची इसलिए नहीं आ रही है, क्योकिं इस सूची में भाजपा के लोग भी आ जाएंगे.
लोकसभा चुनाव में गठबंधनः अखिलेश यादव ने युवाओं से अपील कि भाजपा से नौकरी व रोजगार की उम्मीद को छोड़ दें. 2024 में इनको सबक सिखाए वरना अग्निवीर जैसी आधी-अधूरी नौकरी मिलेगी. उन्होंने कहा कि देश व समाज को बचाने के लिए भाजपा को हटाना होगा. उन्होंने कहा कि देश बुलडोजर से नहीं बल्कि कानून व संविधान से चलना चाहिए. लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी गठबंधन कर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. भाजपा मैनपुरी हार देखकर उसका आकलन नहीं कर पाई है. सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभजर का लोकसभा चुनाव में किस पार्टी में रहने के सवाल पर कहा कि वे वहीं जाएं. उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं को कोई नहीं बता सकता कि वह कहां रहेंगे.
यह भी पढ़ें- BJP Meeting : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पदाधिकारियों से कही यह बात, शाम को होगी कोर कमेटी की बैठक