आजमगढ़: जनपद में पिछले 10 दिनों से बिजली की काफी समस्या हो रही है. बिजली कटौती के कारण जनपद के लोगों को बिजली के साथ ही पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बिजली कटौती की समस्या को लेकर कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है. वहीं इसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने संसाधनों की कमी को बड़ा कारण बताया है.
- बारिश के कारण कई ट्रांसफॉर्मरों में जंग लग गया है और बड़ी संख्या में ट्रांसफार्मर जल गए हैं.
- ट्रांसफॉर्मरों के जल जाने से जिले के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
- जनपद में बिजली का संकट बहुत अधिक है.
- बिजली समस्या को दूर करने के लिए 100 केबी के 25, 63 केबी के 25 और 25 केवी के 50 ट्रांसफार्मर मंगाए गए हैं.
- ट्रांसफार्मर लगने से जल्द ही आजमगढ़ की बिजली की समस्या का समाधान हो जाएगा.
ट्रांसफार्मर जलने की संख्या काफी बढ़ गई है. जिसके कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बिजली संकट से निपटने के लिए कुछ ट्रांसफार्मर मंगाए गए हैं. जिससे जल्द ही आजमगढ़ की बिजली की समस्या का समाधान हो जाएगा.
राजेश रंजन सिंह, मुख्य अधिशासी अभियंता