आजमगढः सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को सपा से बाहुबली विधायक रमाकांत यादव से मिलने के लिए जिला कारागार पहुंचे. जेल में रमाकांत यादव से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा जानबूझकर समाजवादी पार्टी व विपक्ष के लोगों पर मुकदमे लाद रही है. फर्जी मुकदमे लादकर भाजपा वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से कर रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि सदस्यता अभियान समाप्त होने के बाद समाजवादी पार्टी सरकार के खिलाफ खड़ी दिखाई देगी.
अखिलेश यादव ने हत्या के प्रयास, जहरीली शराब कांड सहित अन्य मामले में जेल में बंद फुलपुर पवई से विधायक रमाकांत यादव से 35 मिनट तक मुलाकात की. मुलाकात के बाद जेल से बाहर निकलकर अखिलेश यादव ने कहा कि 20 वर्ष पुराने मामले में सरकार के इशारे पर विधायक रमाकांत यादव को जेल में बंद किया गया है. लगातार उनके ऊपर झूठे मुकदमे लादे जा रहे हैं और सरकार चाहती है कि वह जेल में रहे.
आवाज उठाने वाले पर झूठे मुकदमे लादकर विपक्ष को कमजोर कर रही बीजेपी
उन्होंने कहा कि बीजेपी विपक्ष के लोगों पर झूठे मुकदमे लगाकर, उनके ऊपर प्रशासन से गलत कार्रवाई करवाकर वर्ष 2024 की तैयारी कर रही है, क्योंकि भाजपा आज के मुद्दे महंगाई, बेरोजगारी का जबाव नहीं देना चाहती है. जानबूझकर जनता का ध्यान भटकाने व विपक्ष के नेता आवाज न उठा सके इसके लिए ये लोग चिन्हित कर झूठे मुकदमे लगाकर उन्हें जेल भेज रहे हैं.
पढ़ेंः आजम खान के समर्थन में उतरी सपा, डीजीपी से मिला विधायकों का डेलिगेशन
क्या 1 लाख 13 हजार जवानों को मिलेगी अग्नीवीर में नौकरी?
अखिलेश यादव ने कहा कि न्यूयार्क टाइम्स लिख रहा है कि दिल्ली के स्कूलो में शिक्षा व्यवस्था अच्छी हुई है, लेकिन इसे भाजपा स्वीकार नहीं कर पा रही है. अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 1 लाख 13 हजार नौजवानों ने अग्निवीरों के लिए आवेदन किया है. सरकार बताए कितने नौजवानों को नौकरी मिलेगी. उन्होंने दावा किया कि एक लाख 13 हजार में से एक लाख दस हजार नौजवान घर वापस लौट के आएंगे.
सदस्यता अभियान के बाद सरकार के खिलाफ खड़ी समाजवादी पार्टी
आजमगढ़ लोकसभा चुनाव में न आने वाले सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि इसकी समीक्षा हो गई है, लेकिन यहां की जनता पर उनको पूरा भरोसा है कि वर्ष 2024 में सूद सहित इस सीट को वापस लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कोई क्या बोल रहा है इस पर उन्हें कुछ भी नहीं कहना है, लेकिन समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान समाप्त होने के बाद पार्टी बड़ा फैसला लेकर सरकार के खिलाफ खड़ी दिखाई देगी.
प्राइवेटज को बढ़ावा देने वाले संविधान के तहत चलना नहीं चाहते
सरकार द्वार ओबीसी की जनगणना कराने के सवाल पर कहा कि सरकार को ओबीसी और बहुजन समाज की चिंता नहीं है. बहुजन समाज की चिंता होती तो आउट सोर्स क्यों किया जाता, फौज का प्राइवेटाइजेशन नहीं होता, जो लोग प्राइवेटाइजेशन को बढ़ाव दे रहे तो यह बात समझ लिजिए कि बहुजन समाज के लोगों को हक व सम्मान नहीं मिलेगा. जो प्राइवेटाइजेशन को बढ़ावा दे रहे हैं वे लोग संविधान के तहत नहीं चलना चाहते. उन्होने नए गठबंधन के सवाल पर कहा कि बीजेपी ने इतना बड़ा गठबंधन कर लिया है कि किसी पार्टी को छोड़ेगी तब तो गठबंधन होगा.
पढ़ेंः आजम खान के वकील पर गवाह को धमकाने का मामला दर्ज
सैफई मेडिकल कॉलेज में दिव्यांग छात्र की मौत पर अखिलेश यादव का जवाब
सैफई मेडिकल कॉलेज में दिव्यांग छात्र की मौत पर सपा मुखिया ने कहा कि अगर कोई जिम्मेदार है तो सबसे पहले वहां के वाइस चांसलर को हटाया जाना चाहिए. उन्होंने सवाल किया कि क्या वाइस चांसलर या सरकार ही उसकी जांच करेगी. उन्होंने कहा कि बिना वाइस चांसलर को हटाये निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती.