आजमगढ़: सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज राजधानी लखनऊ से कार से आजमगढ़ में जा रहे हैं. जहां उनके आगमन की तैयारी पूरी की जा चुकी है. वहीं, निर्धारित कार्यक्रम के तहत अखिलेश यादव दोपहर डेढ़ बजे के करीब फूलपुर पवई के पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव के घर पहुंचकर उनकी मां को श्रद्धांजलि देकर शोक संवेदना प्रकट करेंगे.
इसके बाद वो दीदारगंज थाने के गद्दोपुर ग्राम निवासी पूर्व मंत्री रामाश्रय विश्वकर्मा के घर पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी को श्रद्धांजलि देंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जिले में दोपहर डेढ़ बजे से लेकर 2.45 बजे तक रहेंगे.
इसे भी पढ़ें - सीएम योगी की कैबिनेट बैठक आज, हो सकते हैं कई महत्वपूर्ण फैसले
वहीं, पार्टी सूत्रों की मानें तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसको लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसी बीच सपा प्रमुख आज आजमगढ़ के दौरे पर जा रहे. इस दौरान वे चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप