आजमगढ़: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इसके बाद उन्होंने बैठोली में जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की.
- बोले-यदि प्रधानमंत्री चाय वाले हैं तो मैं दूध वाला हूं
- बिना दूध के अच्छी चाय नहीं बन सकती
- महागठबंधन प्रत्याशियों को जिताने की अपील की
- कहा- योगी राज्य के पहले सीएम जिन्होंने मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धुलवाया
- दोनों चरणों के मतदान को देखते हुए सपा-बसपा का जीतना तय
इस बार आजमगढ़ से सपा मुखिया चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले मुलायम सिंह यादव इस सीट से प्रतिनिधित्व करते थे. मुलायम सिंह को मैनपुरी से उम्मीदवार बनाया गया है.