ETV Bharat / state

आजमगढ़: योगी सरकार ने दिया हवाई यात्रा करने का तोहफा, तैयारियां लगभग पूरी - airport travel system azamgarh news

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में रीजनल कनेक्टिविटी योजना के अंतर्गत अप्रैल माह से हवाई यात्रा शुरु करने का तोहफा जनपद वासियों को योगी सरकार द्वारा दिया जा रहा है. इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि हवाई यात्रा की लगभग पुरी तैयारियां हो गई है.

हवाई यात्रा की शुरुआत
अप्रैल माह से हवाई यात्रा की शुरुआत.
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 11:06 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 11:21 PM IST

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत जनपद वासियों को अप्रैल 2020 में उड़ान भरने का सपना सच हो जाएगा. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एयरपोर्ट का निर्माण करने वाली कार्यदाई संस्था ने एयरपोर्ट के लगभग सारे कार्य पूरे कर लिए हैं और जो बचे हुए कार्य है वह 30 मार्च तक पूरे हो जाएंगे.

अप्रैल माह से हवाई यात्रा की शुरुआत.
जनपद वासियों को मिल रहा तोहफाजनपद में रीजनल कनेक्टिविटी योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019 में इस हवाई पट्टी के विस्तारीकरण की मंजूरी मिली थी. 19 नवंबर 2018 में इस एयरपोर्ट का काम शुरू किया गया था, जिसे 21 अक्टूबर 2019 को पूरा होना था. इसके लिए 3 करोड़ से अधिक की धनराशि की जरूरत भी पड़ी थी, जिसका प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए शासन को पत्र लिखा था और वित्तीय मदद मिलते ही कार्य पूरा भी हो गया. जनपद के बड़ी संख्या में लोग खाड़ी देशों में रहते हैं ऐसे में आजमगढ़ जनपद से विमान सेवा अप्रैल से शुरू हो जाएगी. निश्चित रूप से जनपद वासियों को एक ऐसा तोहफा मिल रहा है, जिसका जनपद वासियों को काफी समय से इंतजार था.

इसे भी पढ़ें-यूपी में दंगा कराने वालों पर कानून करेगा कड़ी कार्रवाई: पंकज सिंह

आजमगढ़ जनपद के मंदूरी में बनने वाले इस एयरपोर्ट का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. एयरपोर्ट का जो टावर बना है उसे 3 मीटर और अधिक ऊंचा करना है. इसके साथ ही कुछ मिट्टी की भराई करनी है जो की जा रही है. सिविल एविएशन विभाग से जैसे ही क्लियर मिलता है तुरंत उड़ान शुरू हो जाएगी. अप्रैल के पहले सप्ताह से आजमगढ़ जनपद वासियों को उड़ान भरने का मौका मिलेगा.
नागेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी आजमगढ़

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत जनपद वासियों को अप्रैल 2020 में उड़ान भरने का सपना सच हो जाएगा. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एयरपोर्ट का निर्माण करने वाली कार्यदाई संस्था ने एयरपोर्ट के लगभग सारे कार्य पूरे कर लिए हैं और जो बचे हुए कार्य है वह 30 मार्च तक पूरे हो जाएंगे.

अप्रैल माह से हवाई यात्रा की शुरुआत.
जनपद वासियों को मिल रहा तोहफाजनपद में रीजनल कनेक्टिविटी योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019 में इस हवाई पट्टी के विस्तारीकरण की मंजूरी मिली थी. 19 नवंबर 2018 में इस एयरपोर्ट का काम शुरू किया गया था, जिसे 21 अक्टूबर 2019 को पूरा होना था. इसके लिए 3 करोड़ से अधिक की धनराशि की जरूरत भी पड़ी थी, जिसका प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए शासन को पत्र लिखा था और वित्तीय मदद मिलते ही कार्य पूरा भी हो गया. जनपद के बड़ी संख्या में लोग खाड़ी देशों में रहते हैं ऐसे में आजमगढ़ जनपद से विमान सेवा अप्रैल से शुरू हो जाएगी. निश्चित रूप से जनपद वासियों को एक ऐसा तोहफा मिल रहा है, जिसका जनपद वासियों को काफी समय से इंतजार था.

इसे भी पढ़ें-यूपी में दंगा कराने वालों पर कानून करेगा कड़ी कार्रवाई: पंकज सिंह

आजमगढ़ जनपद के मंदूरी में बनने वाले इस एयरपोर्ट का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. एयरपोर्ट का जो टावर बना है उसे 3 मीटर और अधिक ऊंचा करना है. इसके साथ ही कुछ मिट्टी की भराई करनी है जो की जा रही है. सिविल एविएशन विभाग से जैसे ही क्लियर मिलता है तुरंत उड़ान शुरू हो जाएगी. अप्रैल के पहले सप्ताह से आजमगढ़ जनपद वासियों को उड़ान भरने का मौका मिलेगा.
नागेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी आजमगढ़

Last Updated : Mar 16, 2020, 11:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.