आजमगढ़: जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस प्रशासन नाकाम होता दिख रहा है. अपराधी जिस तरह से लूट, हत्या, रेप की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं निश्चित रूप से कहीं न कहीं अपराधियों के मन में पुलिस का भय कम होता दिख रहा है.
लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए वाराणसी रेंज के एडीजी ब्रजभूषण शर्मा ने आजमगढ़ में डेरा डाल दिया है. आजमगढ़ पुलिस लाइन पहुंचे एडीजी ब्रजभूषण शर्मा ने गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद सीधे समीक्षा बैठक शुरू कर दिया.
इस दौरान एडीजी ने मीडिया से बातचीत करने से साफ इनकार कर दिया है. बता दें कि जिले में विगत 10 दिनों के भीतर फ्लिपकार्ट एजेंसी से साढे़ 6 लाख रुपये की लूट, बुधवार को मरदह थाने के अंतर्गत दिनदहाड़े 42 लाख रुपये की लूट के साथ-साथ सोने चांदी की भी लूट हुई. कहीं न कहीं यह अपराधियों के मन में पुलिस का भय नहीं रह गया है. जिले के देवगांव कोतवाली के अंतर्गत दूल्हे की हत्या, नाबालिक बच्ची से रेप के साथ कई ऐसी घटनाएं हुई जिनका पुलिस खुलासा करने में नाकाम रही.
इसे भी पढ़ें:- आगराः साबुन से भरा ट्रक खाई में पलटा, बची ड्राइवर की जान
बैठके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए वाराणसी रेंज के एडीजी ने कहा कि पिछले 10 दिनों में जिस तरह से तीन बड़ी घटनाएं हुई. जिसमें देवगांव थाना के अंतर्गत दूल्हे की हत्या, कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत फ्लिपकार्ट कंपनी से साढ़े 6 लाख से अधिक की लूट, थाना बरदा के अंतर्गत व्यापारी से सोने चांदी के साथ-साथ लगभग 4200000 रुपये से अधिक की लूट और दिनदहाड़े 6 व्यापारियों पर गोलियां भी चलाए जाने की घटना शामिल है.
उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बरदह थाने में हुई घटना में लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से वहां के इंस्पेक्टर सहित कई सिपाहियों को निलंबित भी कर दिया. एडीजी ने कहा कि जनपद में घटी घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस गंभीर हैं और आजमगढ़ में घटी इन घटनाओं को पुलिस चैलेंज के रूप में स्वीकार कर रही है और जल्द ही प्रभावी कार्यवाही करने के साथ-साथ जवाबदेही भी तय की जाएगी.