अयोध्या: राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अब जल्द ही भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू करा सकता है. बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का नक्शा पास कर दिया गया. ट्रस्ट की ओर से अयोध्या विकास प्राधिकरण ने नक्शे पर मुहर लगाई. मानचित्र स्वीकृत कराने के लिए तय किए गए विकास शुल्क 2 करोड़ 26 लाख का भुगतान किया जा चुका है. अब गुरुवार दोपहर तक स्वीकृत मानचित्र को ट्रस्ट को सौंप दिया जाएगा, जिसके बाद नींव की खुदाई का काम शुरू होगा.
महत्वपूर्ण बातें-
- राम मंदिर नक्शा पास कराने के लिए ट्रस्ट ने अदा किए 2 करोड़ 26 लाख रुपये.
- बुधवार को अयोध्या विकास प्राधिकरण ने पास किया था नक्शा.
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए मानचित्र में मंदिर निर्माण का जो खाका खींचा गया है, उसके अनुसार मंदिर का निर्माण ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर और सेकेंड फ्लोर के स्वरूप में होगा. इसमें 2628.52 वर्ग मीटर मंदिर का क्षेत्रफल होगा, जो कि ग्राउंड फ्लोर पर होगा. इसके अतिरिक्त 1850.70 वर्ग मीटर प्रथम तल का क्षेत्रफल होगा और 1056 वर्ग मीटर दूसरे तल का क्षेत्रफल होगा.
इसके अतिरिक्त 7343.50 वर्ग मीटर कॉरिडोर का क्षेत्र होगा. ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र के मुताबिक गुरुवार की दोपहर तक नक्शा मिलने की उम्मीद है. जिसके बाद मंदिर निर्माण की अगली कड़ी शुरू होगी. बता दें कि इस मानचित्र को पास कराने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 2 करोड़ 26 लाख रुपये की भारी भरकम रकम अदा की है.