ETV Bharat / state

बाबा के बुलडोजर के खौफ से आरोपी ने थाने में किया सरेंडर, कहाः साहब मैं खुद हाजिर हूं - बाबा के बुलडोजर का खौफ

बरदह थाना क्षेत्र के फतुही गांव में सोमवार की सुबह सीएम योगी के बुलडोजर का खौफ साफ देखने को मिला. माफिया मुख्तार अंसारी का दाहिना हाथ कहा जाने वाला 50 हजार का इनामी बदमाश अनुज कन्नौजिया के मकान पर पुलिस सोमवार को बुलडोजर लेकर पहुंच गई. जिसके बाद उसने सरेंडर कर दिया.

etv bharat
शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 6:22 PM IST

आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के फतुही गांव में सोमवार की सुबह सीएम योगी के बुलडोजर का खौफ साफ देखने को मिला. एक सनसनीखेज घटनाक्रम में गैंगस्टर के एक आरोपी के घर पर जब पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची तो आरोपी खुद-ब-खुद थाने पहुंच कर अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि फतुही गांव का राधेश्याम यादव कई महीनों से फरार चल रहा था. अवैध शराब की पैकिंग के मामले में उस पर गैंगस्टर लगा था. कई बार नोटिस के बावजूद वह हाजिर नहीं हो रहा था. मंगलवार की सुबह थानेदार फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर उसके घर कार्रवाई के लिए पहुंच गये. जिसकी जानकारी आरोपी राधेश्याम तक पहुंच गई. सूचना मिलते ही वह भागा-भागा थाने पहुंच कर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. उसने कहा साहब मैं हाजिर हूं, मेरा घर मत गिराइए.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य

एसपी ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. कारोबारियों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ उन पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया है. अवैध शराब से अर्जित संपत्तियों को भी जब्त किया जा रहा है, जिससे बचने के लिए शराब कारोबारी राधेश्याम यादव ने सरेंडर किया है.

माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे अनुज कन्नौजिया के घर पर चला बाबा का बुलडोजर

तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला गांव में मजदूर की हुई हत्या के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी का दाहिना हाथ कहे जाने वाले 50 हजार के इनामी बदमाश अनुज कन्नौजिया के मकान पर सोमवार को पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई और मुख्तार के गुर्गे का मकान ध्वस्त कर दिया.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य

साल 2014 में तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला गांव में सड़क निर्माण के दौरान हुई गोलीबारी में एक मजदूर की मौत हो गयी थी. इस घटना में माफिया मुख्तार अंसारी समेत 11 लोग आरोपी थे. पुलिस ने इसी मामले में गैंगेस्टर के तहत भी मुकदमा पंजीकृत किया था. मामले में पुलिस ने 11 में से 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन अभी तक अनुज कन्नौजिया निवासी बहलोलपुर थाना चिरौयाकोट जनपद मऊ फरार चल रहा है.

इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

अनुज की फरारी को देखते हुए उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था. विवेचक प्रशांत श्रीवास्तव ने जांच की तो पता चला कि अपराध जगत से अर्जित धन से अनुज कन्नौजिया गांव की पोखरी की जमीन पर मकान बना लिया है. विवेचक ने इसकी रिपार्ट पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य को दी.

विवेचक की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के लिए डीएम मऊ को पत्र लिखा था. एसपी आजमगढ की रिपोर्ट के बाद मऊ जिला प्रशासन ने माफिया मुख्तार के गुर्गे के घर पर सोमवार को बुलडोजर चला कर मकान को ध्वस्त करा दिया.

इसे भी पढ़ेः यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

उन्होंने बताया कि मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया द्वारा अपराध जगत से अर्जित धन से मऊ जिले के बहलोलपुर गांव में पोखरी की जमीन पर अवैध मकान बना लिया था. मऊ प्रशासन और पुलिस के सहयोग से उसके मकान को तोड़ दिया गया है. अनुज कन्नौजिया तरवां थाने से गैंगेस्टर के मुकदमे में वांछित अपराधी है. उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में जितने भी ऐसे गैंगेस्टर हैं. उनके खिलाफ भी ये कार्रवाई आगे जारी रहेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के फतुही गांव में सोमवार की सुबह सीएम योगी के बुलडोजर का खौफ साफ देखने को मिला. एक सनसनीखेज घटनाक्रम में गैंगस्टर के एक आरोपी के घर पर जब पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची तो आरोपी खुद-ब-खुद थाने पहुंच कर अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि फतुही गांव का राधेश्याम यादव कई महीनों से फरार चल रहा था. अवैध शराब की पैकिंग के मामले में उस पर गैंगस्टर लगा था. कई बार नोटिस के बावजूद वह हाजिर नहीं हो रहा था. मंगलवार की सुबह थानेदार फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर उसके घर कार्रवाई के लिए पहुंच गये. जिसकी जानकारी आरोपी राधेश्याम तक पहुंच गई. सूचना मिलते ही वह भागा-भागा थाने पहुंच कर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. उसने कहा साहब मैं हाजिर हूं, मेरा घर मत गिराइए.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य

एसपी ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. कारोबारियों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ उन पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया है. अवैध शराब से अर्जित संपत्तियों को भी जब्त किया जा रहा है, जिससे बचने के लिए शराब कारोबारी राधेश्याम यादव ने सरेंडर किया है.

माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे अनुज कन्नौजिया के घर पर चला बाबा का बुलडोजर

तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला गांव में मजदूर की हुई हत्या के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी का दाहिना हाथ कहे जाने वाले 50 हजार के इनामी बदमाश अनुज कन्नौजिया के मकान पर सोमवार को पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई और मुख्तार के गुर्गे का मकान ध्वस्त कर दिया.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य

साल 2014 में तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला गांव में सड़क निर्माण के दौरान हुई गोलीबारी में एक मजदूर की मौत हो गयी थी. इस घटना में माफिया मुख्तार अंसारी समेत 11 लोग आरोपी थे. पुलिस ने इसी मामले में गैंगेस्टर के तहत भी मुकदमा पंजीकृत किया था. मामले में पुलिस ने 11 में से 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन अभी तक अनुज कन्नौजिया निवासी बहलोलपुर थाना चिरौयाकोट जनपद मऊ फरार चल रहा है.

इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

अनुज की फरारी को देखते हुए उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था. विवेचक प्रशांत श्रीवास्तव ने जांच की तो पता चला कि अपराध जगत से अर्जित धन से अनुज कन्नौजिया गांव की पोखरी की जमीन पर मकान बना लिया है. विवेचक ने इसकी रिपार्ट पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य को दी.

विवेचक की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के लिए डीएम मऊ को पत्र लिखा था. एसपी आजमगढ की रिपोर्ट के बाद मऊ जिला प्रशासन ने माफिया मुख्तार के गुर्गे के घर पर सोमवार को बुलडोजर चला कर मकान को ध्वस्त करा दिया.

इसे भी पढ़ेः यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

उन्होंने बताया कि मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया द्वारा अपराध जगत से अर्जित धन से मऊ जिले के बहलोलपुर गांव में पोखरी की जमीन पर अवैध मकान बना लिया था. मऊ प्रशासन और पुलिस के सहयोग से उसके मकान को तोड़ दिया गया है. अनुज कन्नौजिया तरवां थाने से गैंगेस्टर के मुकदमे में वांछित अपराधी है. उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में जितने भी ऐसे गैंगेस्टर हैं. उनके खिलाफ भी ये कार्रवाई आगे जारी रहेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.