आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर रविवार को एसी बस की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत (AC bus collides with bike in Azamgarh) हो गई. दुर्घटना के बाद बाइक सवार बस के अगले हिस्से में फंसकर करीब 100 मीटर तक घसीटते चले गए, जिससे निकली चिंगारी से एसी बस में आग लग गई. आग लगने से करीब 6 यात्रियों का पैर झुलस गया. पुलिस द्वारा तत्परता करते हुए सभी यात्रियों को बस से नीचे उतारा गया.
मऊ से यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए निकली एसी बस जैसे ही अतरौलिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर पहुंची. इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार नेशनल हाईवे से थाना क्षेत्र के तेजापुर के पास अचानक मुड़ गए और तेज रफ्तार से जा रही एसी बस की चपेट में आ गए. बाइक सवार दो युवक पिन्टू, रविन्द्र निवासी बड़सरा आयमा थाना कप्तानगंज की मौके पर ही मौत (Azamgarh two people died in bus fire) हो गई.
पढ़ें- फिरोजाबाद में लव जिहाद, मुस्लिम युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बस चालक ने तत्परता दिखाते हुए बस को रोक (Two people died in Azamgarh accident) दिया. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. घटनास्थल से काफी नजदीक ही गस्त कर रही पुलिस ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला. इस दौरान 6 यात्रियों के पैर झुलस गए थे. आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. बस में रखा यात्रियों का सारा सामान जल गया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया और क्षेत्राधिकारी गोपाल स्वरूप बाजपेयी मौके पर पहुंच गए. घायल यात्रियों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें- कोर्ट ने अधिकारियों के झूठे बयान देने पर जताई नाराजगी