आजमगढ़: जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक युवक को कानपुर में रहने वाली एक युवती से प्रेम हो गया. खास बात यह है कि वह युवती रिश्ते में प्रेमी युवक की बुआ लगती है. कानपुर से भागकर पहुंचा ये प्रेमी जोड़ा परिजनों के सामने अपनी शादी करने की जिद पर अड़ गया. जिसके बाद थाने में हुई पंचायत के दौरान परिजनों को प्रेमी युगल के सामने झुकना पड़ा और परिजनों ने मंदिर में दोनों की शादी करा दी.
बुआ-भतीजे के बीच हुआ प्रेम विवाह
जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के आराजी देवारा नैनिजोर गोड़ियाना गांव का रहने वाला युवक गोविंदा, कानपुर की रहने वाली अर्चिता जो रिश्ते में युवक की बुआ लगती है, उससे काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों की मोबाइल से बातचीत होती थी. कुछ दिन पूर्व युवक युवती के घर कानपुर पहुंचा और युवती को लेकर फरार हो गया. युवती के परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो पता चला कि युवती थाना रौनापार युवक के रिश्तेदार के यहां है.
शादी की जिद पर अड़ा प्रेमी युगल
सूचना पाकर युवती की मां, दादी और भाई रौनापार थाने पहुंचे और पूरी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने युवती को थाने बुलाया गया और समझाने का प्रयास किया लेकिन युवती अपने प्रेमी के साथ ही रहने की बात पर अड़ी रही. दोनों परिवार युवक युवती के बुआ भतीजे के रिश्ते को देखते हुए इस बात का विरोध कर रहे थे. तीन दिनों तक थाने में कई बार पंचायत हुई, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला. अंत में दोनों के परिजन शादी के लिए राजी हो गए और पास के कालका मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में दोनों की शादी कर दी गई.
तीन दिन पूर्व लड़की के परिजन थाने पर आए थे. दोनों युवक युवती को थाने पर बुलाया गया और समझाया गया लेकिन वह साथ रहने की जिद्द पर अड़े रहे. जिसके बाद उनकी कालिका मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में शादी करा दी गयी.
- नवल किशोर, रौनापार, थानाध्यक्ष