आजमगढ़ : जिले के मेहनाजपुर थाने के लालमऊ गांव के पास शुक्रवार देर शाम गल्ला व्यापारी की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह मेहनाजपुर बाजार से तगादा करके घर लौट रहा था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जगह-जगह नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है. हालांकि पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है.
बाजार से घर लौटते वक्त मारी गोली: गाजीपुर के सादात थाने के बरेहता गांव निवासी पिंटू जायसवाल (40) पुत्र भृगुनाथ गल्ले का कारोबार करता था. बताया जाता है कि पिंटू शुक्रवार को मेहनाजपुर बाजार की तरफ आया हुआ था. पिंटू घूम-घूमकर किसानों से गल्ला खरीदता था और उसे मंडी में बेचकर रुपये देता था. देर शाम को वह मेहनाजपुर बाजार से तगादा कर बाइक से घर लौट रहा था. जैसे ही मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के लालमऊ गांव के पास पहुंचा, पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. बदमाश उसके पास से क्या ले गए, हत्या की मुख्य वजह क्या रही, इन सभी बातों की पुलिस गहनता से जांच पड़ताल करने में जुट गई है. उधर पिंटू की हत्या के बाद से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
जमीन का विवाद आया सामने: वहीं घटनास्थल पर पहुंचे छोटे भाई अखिलेश जायसवाल ने बताया कि पिंटू ने मेहनाजपुर क्षेत्र के रामपुर जमीन पाल्हन में कुछ वर्ष पूर्व जमीन का बैनामा लिया था. इस जमीन पर कब्जे को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. आशंकी जताई कि इसी विवाद के चलते पिंटू की हत्या की गई है. पिंटू के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं. एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जमीन के विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.