आजमगढ़: जनपद में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग चिंतित नजर आ रहा है. जिला प्रशासन जनपद में संक्रमण रोकने के तमाम प्रयास कर रहा है. बावजूद इसके जनपद में संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को जनपद के जेल के 12 कैदियों सहित कोरोना के 85 नए मरीज सामने आए हैं. जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 630 हो गई है.
जनपद में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हए जिला अधिकारी राजेश कुमार लगातार जनपद के कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर रहे हैं. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाए जाने का कड़ाई से अनुपालन कराने का भी निर्देश दे रहे हैं. बावजूद इसके जनपद में संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को आई रिपोर्ट में 12 मरीज जेल के कैदी व एक डॉक्टर भी शामिल हैं. इसके साथ ही पांच व्यक्ति जनपद के कांशीराम आवास, दो व्यक्ति जहानागंज , तीन व्यक्ति अटेवा के पास के रहने वाले हैं.
250 एक्टिव केस
जिला अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 630 है, जिसमें से 368 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. जिले में 12 मरीजों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है. जनपद में 250 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज जनपद के चक्रपाणपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
आजमगढ़ जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण के कारण जनपद के प्रमुख बाजार व प्रमुख स्थान कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. जनपद में 90% से अधिक शहरी क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. बावजूद इसके जनपद में संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिला प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और मास्क न पहनने पर लोगों का चालान भी कर रहा है.