आजमगढ़: जिले में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. ठगे जाने के बाद पीड़ितों ने आजमगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक से इस बात की शिकायत की, जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने इस मामले की जांच शहर कोतवाली को सौंपी है.
विदेश भेजने के नाम पर ठगी
जिले के थाना अहिरौला के पनकरपुर गांव के निवासी महमूद आलम ने अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह से विदेश भेजने के नाम पर ठगी किए जाने की शिकायत की है. महमूद आलम का कहना है कि अकमल खान, मेहताब खान, सैफुल्लाह खान ने सही तरीके से विदेश भेजने के नाम पर चार लोगों से 3 लाख 20 हजार रुपये की वसूली की.
20 हजार रुपये लिए एडवांस
उन्होंने विदेश भेजने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद हम लोगों ने शुरुआत में पासपोर्ट के साथ 20 हजार रुपये दिए. बाद में पूरे पैसे का भुगतान कर दिया. पैसे भुगतान किए जाने के बाद भी जब हम लोगों को विदेश नहीं भेजा गया. जब हम लोगों ने इस बात को जानना चाहा तो हम लोगों का पासपोर्ट वापस करा दिया गया और पैसा वापस करने के लिए एक महीने का समय लिया गया. इस घटना को गुजर जाने के कई महीनों बाद भी अभी तक हम लोगों का पैसा नहीं मिला, जिसके बाद हम लोगों ने इसकी शिकायत की है.
आजमगढ़ के बड़ी संख्या में लोग विदेशों में रहते हैं और शिकायतें आती रहती हैं. इस मामले की जांच नगर कोतवाली को सौंप दी गई है और सीओ और एसएचओ को जांच के लिए भेजा गया है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-नरेंद्र प्रताप सिंह, एसपी ग्रामीण
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: ट्रक और स्कूली बस में घने कोहरे के कारण जोरदार टक्कर, बच्चे घायल