आजमगढ़: जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. गुरुवार को यहां कोरोना के 73 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ आजमगढ़ में संक्रमितों की संख्या 911 हो गई है. इस वायरस ने 13 संक्रमितों की जान ले ली है. फिलहाल जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 511है.
आजमगढ़ में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने 153 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. इन कंटेनमेंट जोन में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही डीएम और एसपी भी इन इलाकों का दौरा कर रहे हैं.
जनपद पुलिस लाइन, पीएचसी जेल और पुलिस ऑफिस में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है. जिस कारण पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी अपने ऑफिसों में नहीं बैठ रहे हैं. इससे दूरदराज से अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले फरियादियों को जिला मुख्यालय से निराश होकर लौटना पड़ रहा है.
डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में 73 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जनपद में संक्रमितों की संख्या 911 हो गई है. इसमें से 387 पूर्व संक्रमितों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस वायरस ने 13 संक्रमितों की जान ले ली है. फिलहाल जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 511 है. सभी का चक्रपाणपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.