आजमगढ़: जिले में डाला छठ के अवसर पर तमसा नदी में एक बड़ा नाव हादसा हो गया. इस हादसे में तमसा नदी में एक नाव पलटने से 7 लोग नीचे गिर गए, जिसमें से 6 लोगों को प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम ने बचा लिया है. जबकि एक युवक अभी भी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है.
नाव पलटने से 7 युवक नदी में गिरे
- जिले में तमसा नदी के घाट पर बड़ी संख्या में महिलाएं उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दे रही थी.
- इसी बीच एक छोटी नाव पर सवार सात युवक खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे.
- युवकों का संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई, जिसमें 7 युवक नाव से नीचे गिर गए.
- प्रशासन की संयुक्त टीम ने 6 लोगों को सकुशल बचा लिया, जबकि एक युवक अभी भी लापता है.
- लापता युवक की तलाश में प्रशासन एनडीआरएफ व गोताखोरों की टीम लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: तालाब में डूबने से 3 छात्रों की मौत
तमसा नदी में एक नाव पलटने से हादसा हो गया . इस हादसे में युवक लापता है, जिसकी तलाश में लगातार हमारी एनडीआरएफ टीम व गोताखोर लगे हुए हैं.
-इला मारन, सीओ सिटी, आजमगढ़