आजमगढ़: जनपद में बैंको में भीड़ इकट्टा न हो और लोगों को आसानी से घर बैठे पैसा मिल सके. इसके लिए 600 बैंक मित्रों को ग्राहकों के घर पैसा पहुंचाने के लिए लगा दिया गया है. ग्रामीण सभी बैंक मित्र एवं ग्राहक सेवा केन्द्र से यह राशि बैंको में भीड़ लगाये बिना ही ले सकेंगे.
क्या कहा एलडीएम यूबीआई शंकर चंद सामन्त ने...
- 1 अप्रैल से तीन तरह के फंड लोगों के खाते में केन्द्र सरकार द्वारा भेजे जा रहे हैं.
- इस राशि को निकालने के लिए ग्राहकों को बैंको में भीड़ नहीं लगानी होगी.
- बैंक मित्र घर-घर और पंचायत तक पहुंचकर भुगतान करेंगे.
- लॉकडाउन में सरकार लोगों की मदद के लिए उनके खाते में मदद की राशि भेज रही है.
यह राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में जायेगी. सामाजिक पेंशन किसान सम्मान निधि एवं पीएम रिलीफ फंड से लोगों को सरकार मदद कर रही है. इस राशि को लोगों के घरों तक बैंक मित्र के माध्यम से पहुंचाने का प्रयास करेगी. इसकी जिम्मेदारी बैंक के कर्मचारियों को सौंप दी गई है.
बायोमेट्रिक की मदद से करेंगे भुगतान
सभी बैंक मित्र लाभार्थियों के घरों पर बायोमेट्रिक की मदद से भुगतान करेंगे. इसके बदले में बैंक के नियमानुसार किसी भी प्रकार की अतिरिक्त राशि बैंक मित्र को नहीं देना पड़ेगी. यदि इस कार्य के लिए किसी बैंक मित्र/ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक द्वारा किसी भी ग्राहक से अतिरिक्त चार्ज लिया जाता है, तो जिलाधिकारी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.