आजमगढ़: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. जिले में पिछले 4 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण बलिया जिला कारागार में पानी भर गया है. जिससे कारागार में रहने वाले 900 कैदियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए प्रशासन ने कैदियों को शिफ्ट करने का निर्णय लिया है.
जिला कारागार में भरा पानी
- बलिया कारागार में जलभराव के कारण प्रशासन ने यहां रहने वाले कैदियों में से 500 कैदियों को आजमगढ़ के मंडली कारागार में शिफ्ट किया है.
- बचे हुए कैदियों को अंबेडकरनगर कारागार में शिफ्ट किया जा रहा है.
- मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के जेल अधीक्षक आरके मिश्रा ने बताया कि कैदियों की शिफ्टिंग की कार्रवाई प्लान के तहत हो रही है.
- इनके रहने और खाने-पीने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है.
- जिन 500 कैदियों को शिफ्ट किया जा रहा है उसमें 100 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
- इनके लिए अलग बैरक की भी व्यवस्था कर ली गई है और इन्हें किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें- यूपी में नहीं रुक रहा बाढ़ और बारिश का कहर, 4 दिनों में 94 की मौत
विगत 4 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण अंग्रेजों के जमाने की बनी बलिया जेल में जलभराव हो गया. जिसके कारण जेल में रहने वाले कैदियों की बैरकों में पानी भर गया. कैदियों के साथ ही अधिकारियों के भी चेंबर में पानी भर गया. इस वजह से कैदियों के साथ-साथ अधिकारियों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए यहां के कैदियों को शिफ्ट किया गया है.