ETV Bharat / state

आज़मगढ़: मुन्ना बजरंगी गिरोह को हथियार सप्लाई करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार - sp sudhir kumar singh

यूपी के आजमगढ़ में मुठभेड़ में पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पांचों मुन्ना बजरंगी और मुख्तार अंसारी गिरोह को हथियार सप्लाई करते थे.

etv bahrat
5 बदमाश गिरफ्तार.
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 10:46 PM IST

आजमगढ़: मुन्ना बजरंगी और मुख्तार अंसारी गिरोह को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले 5 बदमाशों को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. वहीं बदमाशों के चार साथी भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा, AK-47 के कारतूस, कार और बाइक बरामद की है.

मामले की जानकारी देते एसपी.

तरवा थाना क्षेत्र की पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि महुआरी गांव में सिंटू सिंह के ट्यूबेल पर अवैध असलहों की खरीद-फरोख्त हो रही है. सूचना पर पुलिस टीम ने ट्यूबेल पर दबिश दी. पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं फायरिंग करते हुए 4 बदमाश स्कॉर्पियों से शम्भूगंज बाजार की ओर भाग गए. पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि ये लोग एक गैंग बनाकर आजमगढ़ और आस-पास के जिले में अवैध असलहे और कारतूसों की सप्लाई करते हैं. पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को फरार हुए चारों बदमाशों के नाम और पता बताया.

मुन्ना बजरंगी और मुख्तार गैंग को करते थे हथियारों की सप्लाई
गिरफ्तार बदमाशों द्वारा अवैध असलहे और कारतूसों को खरीदकर उन्हें आजमगढ़ और आस-पास के जनपदों में बेचकर धन लाया जाता है. मुठभेड़ की घटना में बरामद कारतूस मुन्ना बजरंगी गैंग के सदस्यों द्वारा पांचों को दिया गया था. ये पांचों कारतूस आस-पास के अपराधियों को सप्लाई करने जा रहे थे.

भारी मात्रा में कारतूस मिले
गिरफ्तार बदमाशों के पास से 1 अदद तमंचा, 1 अदद जिन्दा और खोखा कारतूस, 24 अदद कारतूस एके-47, 2 मिस कारतूस एके-47, 1 कार और 2 मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गिरोह को हथियार और कारतूस सप्लाई करने वाले पांच बदमाश मुठभेड़ के बाद पकड़े गए हैं. इनके पास से एके-47 की भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं. वहीं उनके 4 साथी भागने में कामयाब हो गए. उनको जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

सुधीर कुमार सिंह, एसपी


आजमगढ़: मुन्ना बजरंगी और मुख्तार अंसारी गिरोह को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले 5 बदमाशों को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. वहीं बदमाशों के चार साथी भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा, AK-47 के कारतूस, कार और बाइक बरामद की है.

मामले की जानकारी देते एसपी.

तरवा थाना क्षेत्र की पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि महुआरी गांव में सिंटू सिंह के ट्यूबेल पर अवैध असलहों की खरीद-फरोख्त हो रही है. सूचना पर पुलिस टीम ने ट्यूबेल पर दबिश दी. पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं फायरिंग करते हुए 4 बदमाश स्कॉर्पियों से शम्भूगंज बाजार की ओर भाग गए. पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि ये लोग एक गैंग बनाकर आजमगढ़ और आस-पास के जिले में अवैध असलहे और कारतूसों की सप्लाई करते हैं. पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को फरार हुए चारों बदमाशों के नाम और पता बताया.

मुन्ना बजरंगी और मुख्तार गैंग को करते थे हथियारों की सप्लाई
गिरफ्तार बदमाशों द्वारा अवैध असलहे और कारतूसों को खरीदकर उन्हें आजमगढ़ और आस-पास के जनपदों में बेचकर धन लाया जाता है. मुठभेड़ की घटना में बरामद कारतूस मुन्ना बजरंगी गैंग के सदस्यों द्वारा पांचों को दिया गया था. ये पांचों कारतूस आस-पास के अपराधियों को सप्लाई करने जा रहे थे.

भारी मात्रा में कारतूस मिले
गिरफ्तार बदमाशों के पास से 1 अदद तमंचा, 1 अदद जिन्दा और खोखा कारतूस, 24 अदद कारतूस एके-47, 2 मिस कारतूस एके-47, 1 कार और 2 मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गिरोह को हथियार और कारतूस सप्लाई करने वाले पांच बदमाश मुठभेड़ के बाद पकड़े गए हैं. इनके पास से एके-47 की भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं. वहीं उनके 4 साथी भागने में कामयाब हो गए. उनको जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

सुधीर कुमार सिंह, एसपी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.