ETV Bharat / state

आजमगढ़: एसपी आवास के 5 कर्मचारियों सहित 46 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव - आजमगढ़ में कोरोना के मरीज

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में कोरोना के 46 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें से पांच मरीज एसपी ऑफिस पर तैनात थे.

एसपी आवास के 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
एसपी आवास के 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 6:27 AM IST

आजमगढ़: जनपद में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. देर रात आई 46 रिपोर्ट में से पांच पॉजिटिव मरीज आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह के आवास पर तैनात हैं. पुलिस अधीक्षक के आवास पर पांच संक्रमित कर्मचारियों के पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह के आवास पर पहुंची और सनिटाइज किया.

देर रात 46 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 987 हो गई है. जनपद में कोरोना की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस ऑफिस पुलिस अधीक्षक आवास, पीएसी, जेल, एसपी ट्रैफिक ऑफिस सहित बड़ी संख्या में सरकारी ऑफिसों के कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने कार्यालयों से दूरी बना ली है. इसी कारण दूरदराज से अपनी फरियाद लेकर आने वाले लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है.

जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके मिश्रा ने बताया कि देर रात आई रिपोर्ट के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 987 हो गई है, जिसमें से 392 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं 582 एक्टिव मरीज हैं, जिनका आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. जिला प्रशासन ने बढ़ रहे संक्रमण के कारण प्रमुख बाजारों और चौराहों को कंटेनमेंट जोन बना दिया है.

आजमगढ़: जनपद में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. देर रात आई 46 रिपोर्ट में से पांच पॉजिटिव मरीज आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह के आवास पर तैनात हैं. पुलिस अधीक्षक के आवास पर पांच संक्रमित कर्मचारियों के पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह के आवास पर पहुंची और सनिटाइज किया.

देर रात 46 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 987 हो गई है. जनपद में कोरोना की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस ऑफिस पुलिस अधीक्षक आवास, पीएसी, जेल, एसपी ट्रैफिक ऑफिस सहित बड़ी संख्या में सरकारी ऑफिसों के कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने कार्यालयों से दूरी बना ली है. इसी कारण दूरदराज से अपनी फरियाद लेकर आने वाले लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है.

जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके मिश्रा ने बताया कि देर रात आई रिपोर्ट के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 987 हो गई है, जिसमें से 392 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं 582 एक्टिव मरीज हैं, जिनका आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. जिला प्रशासन ने बढ़ रहे संक्रमण के कारण प्रमुख बाजारों और चौराहों को कंटेनमेंट जोन बना दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.