ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

author img

By

Published : Mar 17, 2022, 10:33 AM IST

आजमगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो को चेंकिंग करते समय घेराबंदी कर, जबकि एक को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार

आजमगढ़: बुधवार को बरदह थाना पुलिस चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो तीनों भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक भागने में कामयाब हो गया. इसके बाद पुलिस ने फरार बदमाश को भी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान उसके पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


बता दें कि बुधवार शाम थानाध्यक्ष बरदह धर्मेंद्र कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान भादो मोड़ से आ रहे तीन बाइक सवार को रोकने का इशारा किया. बाइक सवार पुलिस को देखकर मुड़कर भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक संदिग्ध भागने में सफल हो गया.

पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर भागे हुए बदमाश की गिरफ्तारी के लिए बर्रा तिराहे के एक माकान में दबिश दी गई. इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वो घायल हो गया. बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें- 12 किलो चांदी के साथ तस्कर गिरफ्तार, ऐसे लगी जीआरपी को भनक

गिरफ्तार बदमाश संदीप कुमार गंगवल थाना मेहनाजपुर का रहने वाला है, जबकि रोशनलाल व रितिक मानिकपुर सिधौना थाना मेहनाजपुर के निवासी हैं. पुलिस ने इनके पास से बरदह थाना से लूटी गई मोटर साइकिल और 2 अवैध तमंचे बरामद किए हैं. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि तीन दिन पहले जिवली देवगांव रोड पर उन्होंने शाम को एक व्यक्ति से बाइक व मोबाइल छीना था. उसी बाइक से किसी काम के लिए रेकी कर रहे थे. इससे पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़: बुधवार को बरदह थाना पुलिस चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो तीनों भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक भागने में कामयाब हो गया. इसके बाद पुलिस ने फरार बदमाश को भी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान उसके पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


बता दें कि बुधवार शाम थानाध्यक्ष बरदह धर्मेंद्र कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान भादो मोड़ से आ रहे तीन बाइक सवार को रोकने का इशारा किया. बाइक सवार पुलिस को देखकर मुड़कर भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक संदिग्ध भागने में सफल हो गया.

पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर भागे हुए बदमाश की गिरफ्तारी के लिए बर्रा तिराहे के एक माकान में दबिश दी गई. इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वो घायल हो गया. बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें- 12 किलो चांदी के साथ तस्कर गिरफ्तार, ऐसे लगी जीआरपी को भनक

गिरफ्तार बदमाश संदीप कुमार गंगवल थाना मेहनाजपुर का रहने वाला है, जबकि रोशनलाल व रितिक मानिकपुर सिधौना थाना मेहनाजपुर के निवासी हैं. पुलिस ने इनके पास से बरदह थाना से लूटी गई मोटर साइकिल और 2 अवैध तमंचे बरामद किए हैं. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि तीन दिन पहले जिवली देवगांव रोड पर उन्होंने शाम को एक व्यक्ति से बाइक व मोबाइल छीना था. उसी बाइक से किसी काम के लिए रेकी कर रहे थे. इससे पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.