आजमगढ़: जनपद में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग चिंतित नजर आ रहे हैं. जिला प्रशासन जनपद में संक्रमण रोकने के तमाम प्रयास कर रहा है. बावजूद इसके जनपद में संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को कोरोना के 26 नए मरीज सामने आए हैं. जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 535 हो गई है.
डीएम ने किया दौरा
जिला अधिकारी राजेश कुमार ने शुक्रवार को जनपद के कई कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए. डीएम ने अधिकारियों से सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाए जाने के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में जो भी लोग इसका अनुपालन नहीं कर रहे हैं, उनके ऊपर कोविड-19 के तहत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.
163 एक्टिव केस
जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 535 है, जिसमें से 361 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, जबकि 11 मरीजों की अब तक कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. जनपद में 163 एक्टिव मरीज हैं, जिनका आजमगढ़ जनपद के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
आजमगढ़ जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण के कारण जनपद के प्रमुख बाजार व प्रमुख स्थान कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. जनपद में 90% से अधिक शहरी क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. बावजूद इसके जनपद में संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिला प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और मास्क न पहनने पर लोगों का चालान भी कर रहा है.