आजमगढ़: जिले में मंगलवार देर रात एसटीएफ और पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश बदरे आलम उर्फ कल्लू पर लगभग 2 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.
सोंगर पुलिया पर घेराबंदी के बाद कुछ देर में एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखे. पुलिस ने बाइक सवार व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सावर व्यक्ति नहीं रुके, बल्कि पुलिस टीम पर ही जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, जिसमें एसटीएफ के दारोगा बाल-बाल बच गए, जिसके बाद बदमाश भादो की तरफ भाग गए. वहीं वायरलेस से सूचना प्रसारित होने के बाद बिलरियागंज पुलिस भी बदमाशों को पकड़ने में जुट गई. चारों तरफ से पुलिस से घिरता देख बदमाश ईंट भट्टे के पास छुपकर फायरिंग करने लगे. जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि देर रात पुलिस की संयुक्त टीम से बदमाश की मुठभेड़ हुई है, जिसमे गो तस्करी का शातिर बदमाश गिरफ्तार हुआ है. उसपर 22 मुकदमे दर्ज हैं और 25 हजार का इनामी बदमाश है.