आजमगढ़ : जिले के अहिरौला कस्बा के चांदनी चौक बाजार स्थित मिठाई की दुकान पर सोमवार को सशस्त्र बदमाशों ने दो कर्मचारी को गोली मार दी. गोली लगने से दोनों कर्मचारी घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया. वहीं पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है.
- आजमगढ़ के चांदनी चौक बाजार स्थित नगेंद्र हलवाई के दुकान की घटना.
- दुकान पर काम कर रहे नौकरों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग.
- गोली लगने से दोनों कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गए. वहीं घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया.