आजमगढ़: बिजली विभाग ने जनपद के सभी बड़े बकाएदारों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में बिजली के बड़े बकाएदारों ने अपने बिल जमा किए और सरकारी विभागों के भी बकाएदारों ने अपने बिल जमा किए. सबसे खास बात यह है कि पुलिस विभाग ने अभी तक अपना बिल नहीं जमा किया था.
बिजली विभाग का अभियान
- बिजली विभाग ने अगस्त माह से जनपद के सभी बकाएदारों के विरुद्ध अभियान चलाया है.
- इस अभियान के तहत जिन बकाएदारों ने अपने बिजली के बिल जमा नहीं किए उनके कनेक्शन काट दिए गए.
- कनेक्शन काटे जाने के डर से बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने अपना बिजली का बिल जमा किया.
- इस अभियान का असर प्राइवेट के साथ-साथ सरकारी विभागों पर भी पड़ा.
- सर्किट हाउस, महिला अस्पताल, कृषि महाविद्यालय जो विभाग बड़े बकाएदार थे, उन्होंने भी अपने बिल जमा कर दिए.
- इस अभियान में पता चला कि पुलिस विभाग ने बिजली का बकाया बिल जमा नहीं किया है.
इसे भी पढ़ें - वाराणसी: बिजली का कनेक्शन दिये बिना ही विभाग ने किसानों को भेजा हजारों का बिल
इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में बिजली के बकाएदारों ने अपने बिल जमा किए, लेकिन पुलिस विभाग पर बिजली का बिल 2 करोड़, 81 लाख रुपए से अधिक का बकाया है. इस बकाए बिल वालों के विरुद्ध कई बार नोटिस भी दी जा चुकी है और अभी तक बिजली का बिल नहीं जमा हुआ.
- अरविंद कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता