आजमगढ़: जिले में ग्रीनलैंड में बने मकानों के चिन्हाकन का कार्य शुरू हो गया है. सभी मकानों को चिन्हित करने के बाद इनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह आजमगढ़ विकास प्राधिकरण को नदी के किनारे इन सभी मकानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं. इस कड़ी में आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के सचिव बाबू सिंह ने अब तक 156 मकानों को चिन्हित किया है जिसकी रिपोर्ट आजमगढ़ के जिलाधिकारी को सौंप दी है.
ग्रीनलैंड में बने मकानों के चिन्हाकन का कार्य शुरू:
- आजमगढ़ जनपद में नदी के किनारे बड़ी संख्या में मकान बने हुए हैं.
- जिसके कारण नदी की धारा में व्यवधान उत्पन्न होता है.
- नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर नदी से 75 मीटर से कम दूरी पर बने सभी मकानों को चिन्हित किया जा रहा है.
- जिसके बाद इन मकानों को ध्वस्त किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: ग्रीनलैंड में बने मकानों को ध्वस्त करेगा जिला प्रशासन
बारिश के कारण यह कार्य रोक दिया गया है लेकिन जैसे ही बारिश समाप्त होती है फिर से या काम शुरू कर दिया जाएगा और जितने भी मकानों से नदी की धारा में व्यवधान उत्पन्न होता है उन सभी मकानों को ध्वस्त किया जाएगा.
-सचिव बाबू सिंह, विकास प्राधिकरण ,आजमगढ़