आजमगढ़: सपा सरकार में नगर विकास मंत्री रहे आजम खां के कार्यालय में जल निगम में हुई 1188 नियुक्तियों के मामले की प्रदेश सरकार ने एसआईटी से जांच कराई थी. तब भर्ती प्रक्रिया में कई खामियां मिली थी. इसके बाद सारी नियुक्तियां रद्द करने के निर्देश दिए गए थे. इसी क्रम में आजमगढ़ जनपद के भी 15 कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए और इनकी सेवाएं समाप्त करने के आदेश दे दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें: लूट की घटना को अंजाम देने निकले पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जल निगम के एक्सईएन रणविजय सिंह ने बताया कि जनपद में 11 जूनियर इंजीनियर, 2 सहायक अभियंता, 2 लिपिक अभियंता सहित 15 कर्मचारियों को शासन के निर्देश पर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई है.