आजमगढ़: जनपद में सोमवार को 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसमें सात पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित हैं. जनपद में अभी तक संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या लगभग 24 हो गई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके मिश्रा ने बताया कि जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 456 पहुंच चुकी है. 313 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, जबकि 10 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल जनपद में 133 एक्टिव मरीज हैं, जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. जनपद में जिस तरह से लगातार पुलिसकर्मी संक्रमित हो रहे हैं, उससे जनपद के पुलिस के आला अधिकारी काफी डरे हुए हैं. यही कारण है कि आज कई अधिकारी अपने ऑफिस में भी नहीं बैठे.
बताते चलें कि आजमगढ़ पुलिस लाइन में रविवार को 9 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए थे. सुबह आई रिपोर्ट में भी तीन पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए थे, जबकि देर रात आई रिपोर्ट में 7 पुलिसकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.