अयोध्या: जनपद में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शव घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला इनायतनगर थाना क्षेत्र स्थित आदिलपुर ग्राम सभा का है. मामले में आत्महत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. घटना उस वक्त हुई जब युवक की मां घर से बाहर दवा लेने गई थी. मृतक की मां घर वापस लौटी तो घर के एक कमरे में बेटे के शव को छत के कुंढे से लटका हुआ देखा.
क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना सुबह करीब 10 बजे की है. मृतक के परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. मामले में परिजनों के तहरीर की प्रतीक्षा है. पुलिस की अग्रिम कार्रवाई जारी है.