अयोध्या: जनपद में लॉकडाउन के दौरान आत्महत्या के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे के भीतर आत्महत्या के दो नए मामले सामने आए हैं. पहला मामला कुमारगंज थाना क्षेत्र के सराय धनेठी गांव का है. यहां नहर के पास एक युवक का शव मिला है. वहीं दूसरा मामला बीकापुर क्षेत्र का है. यहां एक युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
24 घंटे के भीतर आत्महत्या के दो मामले आए सामने
आत्महत्या का पहला मामला कुमारगंज थाना क्षेत्र के सराय धनेठी गांव का है. युवक का शव दो नहरों के बीच डिवाइडर पर मिला है. शव के पास से जहर की गोलियां मिली हैं. शव की पहचान विनोद कुमार पुत्र देवी प्रसाद निवासी गांव सराय अमेठी के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों की माने तो पारिवारिक कलह के चलते युवक ने आत्महत्या का कदम उठाया है.
वहीं आत्महत्या का दूसरा मामला बीकापुर थाना क्षेत्र का है. यहां रामनगर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत हो गई है. शव घर के कमरे में छत के कुंडे से लटकता हुआ मिला है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है. फिलहाल मौत के कारणों की जांच की जा रही है.
युवक का शव सराय धनेठी ग्राम सभा के पास दो नहरों के बीच डिवाइडर पर मिला है. घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही मामले में जांच की जा रही है.
-जयप्रकाश क्षेत्राधिकारी, मिल्कीपुर
परिजनों ने युवती को खिड़की से कमरे में फांसी के फंदे पर लटकते देखा. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
-कोमल प्रसाद मिश्र, क्षेत्राधिकारी, बीकापुर