अयोध्या: राम जन्मभूमि परिसर के गेट नंबर 10 के पास मंगलवार को एक युवक को हेलमेट में कैमरे के जरिए रिकॉर्डिंग करते हुए पुलिस ने पकड़ लिया. यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को टहलते हुए देखा तो उससे पूछताछ की. मामला संदिग्ध लगने पर युवक को थाना राम जन्मभूमि के हवाले कर दिया गया. इसके बाद थाने में युवक से पूछताछ की जा रही है. युवक ने खुद को एक सर्वे कंपनी से जुड़ा बताया है. पुलिस ने सर्वे कंपनी से भी बात की है.
बिना अनुमति शुरू कर दिया था सर्वे
सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ का भानु पटेल एक संस्था के लिए सर्वे का काम करता है. इस संस्था ने अयोध्या में सर्वे के लिए जिला प्रशासन के पास आवेदन किया था, लेकिन अनुमति होने से पहले ही युवक राम जन्मभूमि गेट नंबर 10 के आसपास हेलमेट में कैमरा लगाकर सर्वे कर रहा था. जिसके बाद युवक को सुरक्षा कर्मियों ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने युवक द्वारा दी गई जानकारी पर सर्वे कंपनी से फोन पर बातचीत की. जिसमें पुष्टि हुई है कि वह कंपनी से जुड़ा था.
30 दिसंबर को आ सकते हैं पीएम
22 जनवरी को अयोध्या आगमन से पहले 30 दिसंबर को एयरपोर्ट उद्घाटन और अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन के उद्घाटन में पीएम आ सकते हैं. अयोध्या में इसे लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. थानाध्यक्ष राम जन्मभूमि देवेंद्र पांडे ने बताया कि युवक से पूछताछ की गई है. युवक सर्वे कंपनी से जुड़ा हुआ है. सर्वे के लिए युवक की कंपनी ने आवेदन किया था. युवक के पास कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है. बाकी पूछताछ चल रही है. आपको बताते चलें कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का एक बड़ा आयोजन है.
यह भी पढ़ें : आडवाणी-जोशी को ट्रस्ट ने राम मंदिर का भेजा निमंत्रण, कहा-आइएगा मत