अयोध्या: जिले के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली इलाके में अवैध संबंधों (illegal relationship ) की खूनी हकीकत सामने आई है. यहां, रिश्ते में चाची लगने वाली एक महिला ने पहले अपने भतीजे से प्रेम संबध और फिर अवैध संबध बनाए. कुछ दिन सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा, लेकिन एक वक्त ऐसा आ ही गया जब आशिक मिजाज चाची का भतीजे से मोह भंग हो गया. प्रेम प्रसंग में मनमुटाव होने पर वह युवक से पीछा छुड़ाने लगी, लेकिन अपनी चाची के प्यार में पागल भतीजे ने साथ छोड़ने से इनकार कर दिया. अंजाम यह हुआ कि चाची ने आशिक सुनील को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. उसने अपनी बड़ी बहन, उसके प्रेमी और प्रेमी के भाई के साथ मिलकर सुनील की हत्या कर दी. मृतक युवक बिहार का रहने वाला था.
रेलवे में नौकरी करने वाली गीता ने 14 जुलाई को इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के लिए अपनी बड़ी बहन संगीता, उसके प्रेमी और प्रेमी के भाई को साजिश का हिस्सा बनाया. प्लानिंग के तहत उसने आशिक भतीजे की हत्या कर दी. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने जब जांच शुरू की तो शक की सुई चाची पर गहरा गई. पुलिस की गिरफ्त में आई चाची ने पूरी वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. पुलिस के मुताबिक, 14 जुलाई को प्रदीप कुमार यादव, मित्रसेन यादव, गीता यादव पत्नी पप्पू कुमार और संगीता यादव पत्नी हरीश कुमार निवासी ग्राम बनगांवा थाना रूदौली अयोध्या ने सुनील कुमार पुत्र पन्नालाल शाह निवासी ग्राम खड़तरी थाना चिरैया जनपद पूर्वी चम्पारण (बिहार) की हत्या कर एक गन्ने के खेत में शव फेंक दिया था. मृतक के पिता पन्नालाल शाह की तहरीर के आधार पर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की गई है.
इसे भी पढ़ें-अवैध संबंध के शक में फावड़े से काटकर युवक की हत्या
एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह के मुताबिक, जांच में युवक सुनील कुमार की हत्या अवैध संबंध में की गई है. रिश्ते की चाची गीता यादव ने योजनाबद्ध तरीके से फावड़ा व खुर्पी से मारकर हत्या कर दी. पीड़ित पिता की निशानदेही पर पुलिस टीम अभियुक्तों के मोबाइल की लोकेशन ट्रैस करके दबिश दे रही थी. 19 जुलाई को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-अवैध संबंध का शक होने पर पत्नी की चाकू मारकर की हत्या
एसपी ग्रामीण के अनुसार, मृतक सुनील बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था. बेटे की मौत की खबर पाकर जब उसका पिता अयोध्या पहुंचा था तो अपने बेटे के अंतिम संस्कार के लिए रुपये नहीं थे. तब सरयू घाट पर समाजसेवी रितेश मिश्रा के सहयोग से मृतक के पिता ने अपने बेटे का अंतिम संस्कार किया.