अयोध्या: गोसाईगंज थाना क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य की बेटी पर जानलेवा हमला किया गया, जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित रामपुर बुजुर्ग गांव में युवक ने युवती पर जानलेवा हमला कर दिया. पहले हवाई फायरिंग के बाद युवक ने चाकु से युवती को गोद दिया. युवती को स्थानीय लोगों की मददज से एंबुलेंस से गोसाईगंज सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान सुमन नाम की युवती की मौत हो गई. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है.
सुमन गोसाईगंज क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य राम अंजोर निषाद की बेटी थी और आरोपी युवक उन्हीं के घर में रहता था. घटना की जानकारी मिलते ही मामले में त्वरित कार्रवाई करते पुलिस ने आरोपी युवक को धर दबोचा है. वहीं क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामले का संज्ञान लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- आयोध्या भूमि विवाद: गाजियाबाद में मंडलायुक्त और IG मेरठ जोन ने की समीक्षा बैठक
आरोपी कुछ दिन पहले से युवती के घर रह रहा था. घटना के दौरान उसके साथ कुछ और भी लोग साथ थे.
वासुदेव यादव, प्रधान प्रतिनिधि
रामपुर बुजुर्ग गांव में युवती पर चाकू से हमला किया गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है.
धर्मेंद्र यादव, क्षेत्राधिकारी