ETV Bharat / state

सीवर टैंक की सफाई कर रहे कर्मचारियों में एक की मौत, दो बेहोश - ayodhya news

अयोध्या जिले के नयाघाट थाना क्षेत्र में सीवर लाइन की सफाई के दौरान जहरीली गैस के कारण एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि दो कर्मचारी बेहोश गए. दोनों का इलाज श्रीराम चिकित्सालय में चल रहा है.

सीवर टैंक की सफाई कर रहे कर्मचारी की मौत
सीवर टैंक की सफाई कर रहे कर्मचारी की मौत
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 7:32 PM IST

अयोध्या: बिना आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के सीवर लाइन की सफाई हेतु सीवर टैंक में उतरे तीन सफाईकर्मी जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गए, जिनमें से एक सफाईकर्मी को श्रीराम चिकित्सालय में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दो बेहोश हैं. दोनों का इलाज चल रहा है.

जानकारी देते पार्षद.

दरअसल, नगर निगम अयोध्या ने सीवर लाइन की सफाई के लिए प्राइवेट कंपनी तोशीबा को ठेका दे रखा है. सीवर लाइन साफ करने के लिए बिना सुरक्षा उपकरणों के कर्मचारी सीवर टैंक में उतार दिए गए, जिसमें जहरीली गैस होने से ऐसी घटना हुई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूर हमीरपुर के रहने वाले हैं. यह हादसा नयाघाट थाना क्षेत्र में तुलसीउद्यान के निकट मुख्य मार्ग पर सीवर टैंक की सफाई करने के दौरान हुआ. महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने घटना पर गहरा दुःख जताया. उन्होंने कहा कि पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है.

वहीं पार्षद महेंद्र शुक्ल ने जिला प्रशासन से कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की, जबकि भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने मांग की है कि मृत सफाईकर्मी के परिवार को मुआवजा तत्काल दिया जाए. साथ ही बेहोश सफाईकर्मियों का बेहतर इलाज कराया जाए.

अयोध्या: बिना आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के सीवर लाइन की सफाई हेतु सीवर टैंक में उतरे तीन सफाईकर्मी जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गए, जिनमें से एक सफाईकर्मी को श्रीराम चिकित्सालय में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दो बेहोश हैं. दोनों का इलाज चल रहा है.

जानकारी देते पार्षद.

दरअसल, नगर निगम अयोध्या ने सीवर लाइन की सफाई के लिए प्राइवेट कंपनी तोशीबा को ठेका दे रखा है. सीवर लाइन साफ करने के लिए बिना सुरक्षा उपकरणों के कर्मचारी सीवर टैंक में उतार दिए गए, जिसमें जहरीली गैस होने से ऐसी घटना हुई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूर हमीरपुर के रहने वाले हैं. यह हादसा नयाघाट थाना क्षेत्र में तुलसीउद्यान के निकट मुख्य मार्ग पर सीवर टैंक की सफाई करने के दौरान हुआ. महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने घटना पर गहरा दुःख जताया. उन्होंने कहा कि पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है.

वहीं पार्षद महेंद्र शुक्ल ने जिला प्रशासन से कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की, जबकि भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने मांग की है कि मृत सफाईकर्मी के परिवार को मुआवजा तत्काल दिया जाए. साथ ही बेहोश सफाईकर्मियों का बेहतर इलाज कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.