अयोध्या: जनपद में बच्चा चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है. जी हां, बुधवार को बच्चा चोरी करने की कोशिश में पकड़े गए युवक की पिटाई और उसे गिरफ्तार करने के मामले को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि अयोध्या जिला अस्पताल परिसर (Ayodhya District Hospital) में एक ऐसी महिला को पकड़ा गया, जो कि बच्चा चोर गिरोह की सदस्य बताई जा रही है. वहीं, इस मामले में सीएमएस की शिकायत पर पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक बुधवार की देर रात उन्हें सूचना मिली कि एक संदिग्ध महिला वार्ड के आसपास काफी समय से देखी जा रही है. अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को जानकारी दी कि यह महिला काफी समय से वार्ड के आसपास रेकी कर रही थी. संदेह जताया जा रहा है कि महिला बच्चा चोर गिरोह की सदस्य भी हो सकती है. पूछताछ में महिला अस्पताल में घूमने की वजह भी नहीं बता पा रही है.
यह भी पढ़ें- रायबरेली में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने अधेड़ को धुना
वहीं, मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीएमएस की शिकायत पर महिला को हिरासत में लिया है. जबकि आशंका जताई जा रही है कि यह महिला उस वीडियो में मौजूद महिला से मिलती जुलती है, जिसका कुछ दिनों पूर्व एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था. पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है. बता दें कि बुधवार को भी शहर के फतेहगंज इलाके में एक युवक बच्चा लेकर भागने लगा और कुत्ते के शोर मचाने पर वह पकड़ा गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए युवक के ऊपर साल 2018 में अपनी ही पत्नी की हत्या का आरोप है और वह जमानत पर इन दिनों जेल से बाहर था.