अयोध्या: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या में 135 करोड़ की योजनाओं पर कार्य चल रहा है. वहीं शहर में आवागमन की सुविधा के लिए स्थापित बस अड्डे की हालत दयनीय है. पिछले तीन दिनों से अयोध्या में हो रही बारिश के बाद फैजाबाद बस अड्डे में पानी भर गया है. समुचित जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण बस अड्डे में जलभराव हो गया है.
जिले में खुली विकास की पोल
- जनपद के फैजाबाद बस अड्डा का है मामला.
- तीन दिन से हो रही बारिश के चलते बस अड्डे पर भारी जलजमाव हो गया है.
- बस डिपो से जल निकासी की नालियां जाम हैं.
- बस अड्डे पर जलजमाव के चलते यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- परिवहन निगम की बसें बस अड्डे के बाहर सड़क पर ही यात्रियों को रिसीव कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: केंद्रीय मंत्री के घर में घुसा पानी, कालोनी हुई जलमग्न
जब भी बरसात होती है तो यहां पानी भर जाता है. इसका मुख्य कारण बस डिपो का ग्राउंड लेवल सड़क से नीचे होना है. नालियां भी जाम हैं, नालियों को साफ कराने के संबंध में आयोग से बात हुई है. अभी जल निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का ही सहारा लिया जा रहा है.
- नंदकिशोर चौधरी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, फैजाबाद डिपो